यूएस विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
तेल अवीव: एक तरफ इसराइल और हमास दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। इन देशों के युद्ध के बीच अमेरिका शांति प्रस्ताव लेकर बैठकें कर रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को इसराइल के शहर तेलअवीव पहुंचे। इधर ब्लिंकन के यहां पहुंचते ही इसराइल ने गाजा पर हमला बोल दिया। जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई।
उधर हमास और इसराइल के बीच संघर्ष विराम पर बुधवार को काहिरा में फिर से बातचीत शुरू होने वाली। मिस्त्र, कतर और अमेरिका और इसराइल के प्रतिनिधिमंडल दो दिन यानी बुधवार और गुरुवार को होने वाली वार्ता में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें:–जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति पहुंचे नई दिल्ली, 19th CII भारत-अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव में किए शिरकत
बच्चे और महिला की मौत
युद्ध विराम वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी रविवार को तेल अवीव पहुंचे। इसराइल और हमास के बीच शुरू हुई युद्ध के बीच ये उनकी यह 10वीं यात्रा है। इस बीच इसराइल ने गाजा में 40 ठिकानों पर हमला बोला। जिसमें 24 लोग मारे गए। मरने वालों में एक महिला और उसके छह बच्चे भी शामिल हैं।
इसराइल ने किया इनकार
फिलिस्तीन के आरोप पर इसराइल ने नागरिकों को निशाना बनाने से इन्कार किया है। बल्कि इसराइल ने ये कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन में हवाई हमले में हमास के दो आतंकियों अहमद अबू आरा और राफेट दवासी को मार गिराया है। अमेरिकी विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य सीनियर अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें:-अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से सहमा उत्तर कोरिया, सता रहा हमले का डर
नेतन्याहू क्या बोले
नेतन्याहू ने रविवार को कैबिनेट बैठक में कहा कि इसराइल गाजा में रखे गए अपने बंधकों की वापसी के लिए प्रयासरत है। लेकिन, बातचीत के दौरान उन सिद्धांतों को भी बनाए रखना है, जो सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। कुछ चीजें हैं जिनके बारे में हम लचीले हो सकते हैं और वहीं कुछ चीजों से हम समझौता नहीं कर सकतें। उन्होंने आगे कहा कि हम ये अच्छी तरह से जानते हैं कि दोनों के बीच अंतर कैसे करना है।