अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन से साथ पीएम मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
India-US Relations: अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन रूस से तेल खरीदने का मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आ गई है। उन्होंने ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तंज सकते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ना तो ट्रंप से डरते है ना ही किसी विदेशी दबाव के सामने हार मानते हैं। मिलबेन ने ये बात राहुल गांधी के उस बयान का जवाब देते हुए कही जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं
राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया था कि वो डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं और अमेरिका के दबाव में रूस से तेल न खरीदना की बात मान ली। मैरी मिलबेन इस पर कहा कि, पीएम मोदी डरते नहीं, बल्कि रणनीतिक तरीके से फैसले लेते हैं। जिससे भारत का हित छिपा होता है।
मैरी मिलबेन ने पहले भी खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में अपनी बात रखी है। उन्होंने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा, “आप गलत हैं, राहुल गांधी। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं डरते। मोदी जी लंबी रणनीति के साथ सोचते हैं। उनकी अमेरिका के साथ कूटनीति रणनीतिक है। जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति हमेशा अपने देश के हित को प्राथमिकता देते हैं, वैसे ही मोदी भी भारत के हित को सर्वोपरि रखते हैं। यही एक सच्चे नेता की निशानी है।”
You are wrong, @RahulGandhi.
PM @narendramodi is not afraid of President Trump. PM Modi understands the long game and his diplomacy with the U.S. is strategic. Just as @POTUS will always put America’s interests first, so will PM Modi do what is best for India. And I applaud that.… https://t.co/4p0HNRCAv2 — Mary Millben (@MaryMillben) October 17, 2025
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आगे कहा, “शायद आप इस तरह के नेतृत्व को समझ नहीं पाएंगे क्योंकि आपके पास वह योग्यता नहीं है जो किसी प्रधानमंत्री में होनी चाहिए। बेहतर होगा कि आप अपने ‘आई हेट इंडिया टूर’ पर वापस चले जाएं, जिसका एकमात्र दर्शक आप खुद हैं।”
यह भी पढ़ें: अपनों ने ही खोदी ट्रंप की कब्र…H-1B वीजा फीस बढ़ा तो भड़के व्यापारी, ठोक दिया केस
इससे पहले, राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार अमेरिका को भारत की नीतियों पर हावी होने देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने न केवल रूस से तेल खरीदना बंद करने पर सहमति जताई, बल्कि ट्रंप को गाजा समझौते पर बधाई भी दी। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के प्रति असम्मानजनक रवैया दिखा चुके हैं। राहुल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने वित्त मंत्री के अमेरिका दौरे को रद्द कर दिया और ट्रंप के झूठे दावों पर कभी विरोध नहीं जताया।