जो बाइडन
वाशिंगटन: एक बड़ी खबर के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो विमानपोत का नामकरण पूर्व राष्ट्रपतियों बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के नाम पर करने की घोषणा की। बीते सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति थे, जिन्होंने 1993 से 2001 के बीच पद संभाला था।
वहीं उनके बाद रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य बुश ने 2001 से 2009 तक पद संभाला। इस बाबत बाइडन ने एक बयान में कहा कि, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अगले दो ‘गेराल्ड आर फोर्ड’ विमानपोत का नाम दो पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के नाम पर रखा जाएगा।”
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने यह भी कहा कि जब मैंने बिल और जॉर्ज को व्यक्तिगत रूप से इस बारे में बताया कि तो उन्हें इसके लिए आभार जताया। दोनों ही इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि अपने सैन्यकर्मी की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा और चिंता करने वाले परिवारों और प्रियजनों का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है।
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि भविष्य के यूएसएस विलियम जे. क्लिंटन (सीवीएन 82) और यूएसएस जॉर्ज डब्ल्यू. बुश (सीवीएन 83) का निर्माण आने वाले वर्षों में शुरू होगा। इनका निर्माण कार्य पूरा होने पर, वे समुद्र में अब तक की सबसे सक्षम, लचीली और पेशेवर नौसेना में शामिल हो जाएंगे।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे। उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप बाइडन से पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
बताते चलें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आगामी बुधवार को ओवल ऑफिस से विदाई भाषण देंगे। आगामी 20जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडन का अंतिम भाषण होगा, जो उस रात आठ बजे आरंभ होगा। वहीं वह आगामी सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण भी देने वाले हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)