File
इस्तांबुल: तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) ने शुक्रवार को कहा कि, तालिबान (Taliban) ने उनके देश से काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) को संचालित करने का आग्रह किया है लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
राष्ट्रपति ने बोस्निया रवाना होने से पहले इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘तालिबान ने हमसे काबुल हवाई अड्डे का संचालन करने का आग्रह किया है। लेकिन हमने अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। हम प्रशासन (अफगानिस्तान में) के स्पष्ट होने के बाद निर्णय लेंगे।”
उन्होंने कहा कि काबुल में तुर्की दूतावास में तालिबान के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक हुई। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बैठक कब हुई।
उन्होंने कहा, “यदि आवश्यक हुआ, तो हमें फिर से ऐसी बैठकों का अवसर मिलेगा।” राष्ट्रपति ने कहा कि काबुल से तुर्की सैनिकों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बृहस्पतिवार को हुए हमलों की निंदा की। (एजेंसी)