विमान में लगी आग, सांकेतिक फोटो ( सो.सोशल मीडिया )
वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिससे वह पोटोमैक नदी में गिर गया। विमान में कुल 64 लोग सवार थे, जिनमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें अब तक 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, बचाव दल ने 19 लोगों के शव नदी से बरामद किए हैं।
हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
विचिटा, कैनसस से वॉशिंगटन डीसी की ओर जा रहा अमेरिकन एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के दौरान भीषण हादसे का शिकार हो गया। रनवे पर उतरते समय विमान की टक्कर एक सैन्य हेलीकॉप्टर से हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर के बाद विमान अचानक दाईं ओर झुक गया, जिससे उसमें आग लग गई। देखते ही देखते विमान ने रफ्तार की वजह से वह सीधे नदी में जा गिरा।
विदेश की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
डीसी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस दुर्घटना में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (MPD) का हेलीकॉप्टर शामिल नहीं था। पुलिस के अनुसार, एमपीडी अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर रही है।
घटनास्थल पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने बताया कि शुरू में विमान सामान्य दिखाई दे रहा था, लेकिन कुछ ही सेकंड में यह अचानक 90 डिग्री से ज्यादा झुक गया। इसके बाद विमान के नीचे से चिंगारियां निकलने लगीं। फिर अचानक टकराने की वजह से विमान आग की लपटों में घिर गया।
अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसो ने डीसीए दुर्घटना को लेकर एक वीडियो बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में शामिल लोगों की सुरक्षा को लेकर वह चिंतित हैं और उनकी कंपनी हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।
CEO of American Airlines has released a video about the DCA crash pic.twitter.com/Pa7ILUFLLq — Katie Pavlich (@KatiePavlich) January 30, 2025
इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी गई। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि ईश्वर पीड़ितों की आत्मा को शांति प्रदान करे। राष्ट्रपति ने कहा कि वह हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं।