पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi West Bengal Visit: खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में लैंड नहीं कर पाया। घने कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर को वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार अब पीएम मोदी लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम तय समय पर ही शुरू होगा। पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं, जहां वे कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और नदिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का कार्यक्रम है, जहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह दौरा राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हो रहा है। एसआईआर की मसौदा सूचियों के प्रकाशन के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा है, जबकि बीते पांच महीनों में यह उनका तीसरा बंगाल दौरा होगा।
मसौदा सूची के बाद मतुआ समुदाय के बीच बढ़ती आशंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री रानाघाट के ताहेरपुर क्षेत्र में रणनीतिक रूप से अहम स्थल से जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली स्थल पास के बनगांव में नामशूद्र हिंदू समुदाय के गढ़ के नजदीक स्थित है। माना जा रहा है कि इस दौरान मोदी अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर सकते हैं और पार्टी की व्यापक रणनीति की झलक भी पेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अगर अरावली नहीं रही तो क्या होगा? SC के फैसले के बाद लोगों में उबाल क्यों है? जानिए सबकुछ
प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली–कृष्णनगर खंड पर 66.7 किलोमीटर लंबे चार लेन मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बारासात–बाराजागुली खंड पर 17.6 किलोमीटर लंबे चार लेन मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच अहम संपर्क मार्ग को मजबूत करेंगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।