कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
कोलकाता: मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज राज्यपाल आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। NCW की टीम ने भी पीड़ितों से मुलाकात की। इतना ही नहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने शनिवार को हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा किया है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने आज हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का दौरा किया। वे पीड़ितों से मिलते नजर आए। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम मुर्शिदाबाद पहुंची और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों ने भी आज यानी शनिवार को मुर्शिदाबाद का दौरा किया।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, “वे (पीड़ित) सुरक्षा की भावना चाहते हैं और निश्चित रूप से उनकी कुछ अन्य मांगें या सुझाव भी हैं। इन सभी पर विचार किया जाएगा। मैं उचित कार्रवाई के लिए इसे भारत सरकार और राज्य सरकार के समक्ष उठाऊंगा। मैं इसका पालन करूंगा।”
राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने आगे कहा कि मैंने एक बार उनसे कहा था कि वे मुझसे सीधे बात करने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। फोन नंबर भी दिया गया है। हम उनसे संपर्क में रहेंगे। निश्चित रूप से बहुत प्रभावी सक्रिय कदम उठाए जाएंगे।”
पश्चिम बंगाल से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिलने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, “मैंने पीड़ितों से मुलाकात की, खासकर महिलाओं और बच्चों से। उनके साथ अत्याचार और अन्याय हुआ है। मैं उन्हें यह बताने आई हूं कि हम सब उनके साथ हैं और वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। इस दौरे के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट आएगी। हमें सैकड़ों शिकायतें मिलीं।”
#WATCH पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिलने के बाद, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, “मैंने पीड़ितों, खासकर महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की। उनके साथ अत्याचार और अन्याय हुआ है। मैं उन्हें यह बताने आई हूं कि हम सब उनके साथ हैं और वे अकेले नहीं… pic.twitter.com/JlWIi4zW7N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
राज्यपाल सीवी आनंद बोस, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद दौरे के बाद माना यह जा रहा है कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ने वाली है। क्योंकि यह सभी हिंसा से जुड़ी एक रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजेंगे।
आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन का दौर देखने को मिला। इन प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत भी हुई। वहीं, तमाम लोग पलायन को भी मजबूर हुए हैं। जिसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।