बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
West Bengal CM Mamata Banerjee Report Card: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना सियासी दांव चल दिया है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने अपनी सरकार के 14 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश कर दिया है। इस रिपोर्ट कार्ड में ममता बनर्जी ने जो दावे किए हैं, उन्होंने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। सबसे बड़ा दावा रोजगार को लेकर है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बीते 14 सालों में राज्य में 2 करोड़ नौकरियां सृजित की हैं, जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है।
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने जो आंकड़े पेश किए हैं, वे विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 1.72 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और बेरोजगारी की दर में 40 प्रतिशत की कमी आई है। ममता बनर्जी ने साफ किया कि केंद्र सरकार द्वारा फंड रोके जाने के बावजूद बंगाल रुका नहीं। उन्होंने याद दिलाया कि मनरेगा, ग्रामीण आवास और ग्रामीण सड़क निर्माण जैसे अहम क्षेत्रों में पैसा रोके जाने से पहले बंगाल लगातार चार बार पूरे देश में शीर्ष स्थान पर रहा था। यह आंकड़े बताते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में भी सरकार ने काम किया।
अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए सीएम ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पिछले 14 सालों में स्वास्थ्य बजट में 6 गुना की भारी बढ़ोतरी की गई है। उनका कहना है कि आज बंगाल कई क्षेत्रों में शेष भारत के लिए एक आदर्श मॉडल बन चुका है। ममता ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार बंगाल का बकाया पैसा नहीं दे रही है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में विकास की गतिविधियां थमी नहीं हैं और यह रफ्तार आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि बंगाल अपने दम पर आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: मौलाना पर ‘बरसे’ जूते-चप्पल: कौम की दुहाई और जिहाद का जिक्र, बयान पर मदनी ने अब क्या तर्क दिया?
रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दौरान ममता बनर्जी के तेवर काफी तल्ख नजर आए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला और पड़ोसी राज्य बिहार का उदाहरण दिया। ममता ने कहा कि इन लोगों ने बिहार चुनाव से पहले जनता को 10-10 हजार रुपए बांटे थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वहां अब बुलडोजर राज चल रहा है। उनका इशारा साफ था कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है। ममता बनर्जी ने इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए न सिर्फ अपनी उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि 2026 के चुनाव के लिए एक मजबूत नैरेटिव भी सेट कर दिया है।