navbharatlive.com
धर्म से परे बॉलीवुड में शिव भक्ति की महिमा सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि असल जीवन में भी है।
By- Anil SIngh
Published June 22, 2024
बॉलीवुड के शिवभक्त
कंगना रनौत भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं, जिसका प्रमाण ये तस्वीर है।
सारा अली खान शिव भक्त हैं, केदारनाथ फिल्म के बाद से उनकी आस्था बढ़ गई है।
सलमान खान ने भगवान शिव की पेंटिंग बनाई थी और वह खुद बता चुके हैं कि वह महादेव के भक्त हैं।
टाइगर श्रॉफ भी महादेव के बड़े भक्त हैं और शिवरात्रि के समय डांस परफॉर्म करते हैं।
रितिक रोशन भी महादेव के बड़े भक्त हैं और शिवरात्रि में शिद्दत से भगवान की अर्चना करते हैं।
संजय दत्त महादेव के भक्त हैं उन्होंने अपने शरीर पर भगवान शिव का टैटू बनवा लिया था।
अजय देवगन की शिव भक्ति किसी से छिपी नहीं है वह देश भर में कई शिव मंदिर में माथा टेक चुके हैं।
देखने के लिए क्लिक करें