navbharatlive.com
राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी की झूठी खबर ने मचाया बवाल
By- Anil SIngh
Published June 22, 2024
विवादों से जुड़ा रहा है नाता
राहत फतेह अली खान को दुबई में गिरफ्तार करने की झूठी खबर सामने आयी।
खुद राहत ने वीडियो जारी कर बताया कि खबर झूठी है।
राहत फतेह अली खान का विवादों से नाता जुड़ा रहा है।
अपने शागिर्द की पिटाई मामले में सिंगर मुश्किल में आ गए थे।
शगिर्द की पिटाई मामले में राहत फतेह अली खान को माफी मांगनी पड़ी थी।
2011 में सवा लाख डॉलर नगद साथ होने पर उन्हें IGIA पर रोक लिया गया था।
राहत फतेह अली खान पाकिस्तानी सिंगर हैं, बॉलीवुड में उनके गीत बेहद पॉप्युलर हुए।
राहत फतेह अली खान मशहूर कव्वाल नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं।
नुसरत फतेह अली खान का परिवार पाकिस्तान में सम्मानित परिवार में गिना जाता है।
देखने के लिए क्लिक करें