राहुल गांधी के साथ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर वायरल
नई दिल्ली: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं। वह पाकिस्तान में किसी दोस्त के पास जा भी चुकी है। उसे हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। इन सबके बीच अब राहुल गांधी के साथ भी यूट्यूबर ज्योति की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने से राहुल गांधी से उनका क्या कनेक्शन है इसे लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।
राहुल गांधी पहले ही नेशनल हेराल्ड केस को लेकर इन दिनों परेशान चल रहे हैं। ऐसे में अब एक नए मामले में उनका नाम आ गया है। दरअसल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जिसपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं उसके साथ राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा की राहुल गांधी के साथ तस्वीर को लेकर यूजर्स कई कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि क्या संयोग है कि हर राष्ट्रविरोधी शख्स राहुल गांधी के साथ खड़ा दिख जाता है। देश में जो चल रहा है क्या राहुल गांधी भी उसके लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जो पाकिस्तान के साथ है वह राहुल के साथ भी है।
Fact Check: Viral Photos of YouTuber Jyoti Malhotra with Rahul Gandhi Are Fake and Morphedhttps://t.co/MZ4I1GRJA8 pic.twitter.com/iIIkFYmyMC
— DFRAC Official (@dfrac_official) May 22, 2025
गूगल सर्च में पता चलता है कि 2018 में ओरिजनल तस्वीर पब्लिश की गई थी तब ज्योति यूट्यूबर भी नहीं थीं। तस्वीर की जांच में पता चला है कि पूर्व कांग्रेस नेता अदिति सिंह ने ऐसी ही साड़ी पहनकर राहुल के साथ फोटो खिंचवाई थी। फोटो से छेड़छाडड़ कर इस प्रकार की तस्वीर वायरल कर दी गई है। अदिति सिंह फिलहाल कांग्रेस छोड़ चुकी हैं और भाजपा में शामिल हैं।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान से लौटने के बाद खरीदी थी ये गाड़ी, कहां से आए थे रुपये?
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ संपर्क में होने और देश की संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 13 मई को भारत ने दानिश को सभी पाकिस्तानियों के साथ देश से बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया गया था। ज्योति से पूछताछ की जा रही है।