महिला ने चेहरे पर किए 10 करोड़ खर्च (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दुनिया भर में लोग अलग-अलग चीजें पसंद करते हैं। लेकिन यह शौक कब जुनून में बदल जाएगा, आप नहीं जानते। ब्राजील की एक महिला का अजीब व्यवहार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस महिला को प्लास्टिक सर्जरी में काफी दिलचस्पी है और वह अपने पूरे शरीर पर 100 से ज्यादा सर्जरी करा चुकी है। उसकी कई सर्जरी हुई हैं और वह संक्रमण से पीड़ित है जिसने उसे बीमार बना दिया है, लेकिन उसका रुकने का कोई इरादा नहीं है। उसने एलान कर दिया है कि वो मरते दम तक सर्जरी करवाती रहेगी।
द सन के मुताबिक ब्राजील की जेसिका एलवेस 41 साल की हैं और अपने शरीर पर 100 से ज्यादा सर्जरी करा चुकी हैं। लोग उन्हें प्लास्टिक सर्जरी का एडिक्ट कहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि यह बिल्कुल भी सच नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में प्लास्टिक सर्जरी पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। हालांकि उनका कहना है कि ये कोई खर्च नहीं है, बल्कि खुश रहने के लिए एक निवेश है।
वायरल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अपनी कमर को पतला दिखाने के लिए उन्होंने हिप इंप्लांट, ब्रेस्ट इंप्लांट, फेसलिफ्ट, 12 नोज़ जॉब करवाए हैं, साथ ही अपनी 4 पसलियां भी हटवा दी हैं। दो साल पहले जब मैं लास वेगास में थी, मुझे अचानक अपनी पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इससे उनकी पीठ में एक छेद हो गया जिसे ठीक होने में दो साल लग गए। वह करीब दो हफ्ते तक ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।
उनका मानना है कि उनकी सबसे बड़ी गलती पांच साल पहले हुई थी। दरअसल वह नाक की सर्जरी के लिए ईरान गए थे। डॉक्टर ने उसे एकदम सही नाक दी। लेकिन दो हफ्ते बाद उसकी नाक लाल हो गई. उन्हें संक्रमण हो गया और बाद में उन्हें सेप्सिस की कंडीशन हो गई।
बता दें कि वो अपनी नाक लगभग हाथ धोने ही वाली थी। दुनिया भर के कई डॉक्टरों ने उनकी नाक का ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी नाक किसी भी समय बाहर गिर सकती है। किसी तरह उसकी हालत में सुधार हुआ है। लेकिन वह अपनी स्थिति से खुश है और रुकने की उसकी कोई योजना नहीं है।
वह भविष्य में सर्जरी भी कराना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी इतनी सर्जरी हुई हैं कि हर दिन उनके शरीर के किसी न किसी हिस्से की मरम्मत की जरूरत पड़ती है। जेसिका का कहना है कि वह बूढ़ी नहीं होना चाहतीं। इस कारण से, उन्होंने 42 वर्ष की होने से पहले ही एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया, मेडिटेशन करने लगीं और एंटी-ऑक्सिडेंट्स का सेवन करने लगीं।