
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Bride Groom Pushups : आजकल शादियों का अंदाज पहले से काफी बदल चुका है। पहले जहां शादी सिर्फ रस्मों और परंपराओं तक सीमित रहती थी, वहीं अब इसमें मस्ती, मनोरंजन और नए-नए प्रयोग देखने को मिलते हैं। डांस, म्यूजिक और गेम्स के साथ-साथ मजेदार प्रतियोगिताएं भी शादी का हिस्सा बन गई हैं।
खासकर हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शन में परिवार वाले कुछ अलग और यादगार करने की कोशिश करते हैं, ताकि ये पल जिंदगी भर याद रहें। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को खूब हंसाया और चौंकाया भी। इस वीडियो में शादी के माहौल में एक अनोखा फिटनेस चैलेंज देखने को मिला।
इस पापी को कभी माफ नहीं किया जाएगा 😭 इसने मर्द समाज की इज्जत मिट्टी में मिला दी है ✊ pic.twitter.com/61dF8trjbw — MLA (@MLA_jnm5050) January 29, 2026
वायरल वीडियो एक हल्दी समारोह का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार और रिश्तेदार खुशी के माहौल में हंसी-मजाक कर रहे हैं। इसी दौरान लड़का और लड़की पक्ष के लोगों को एक मजेदार आइडिया आता है और वे दूल्हा-दुल्हन के बीच पुशअप्स का मुकाबला कराने का फैसला करते हैं।
जमीन पर मैट बिछाई जाती है और दोनों को आमने-सामने खड़ा किया जाता है। तालियों और शोर-शराबे के बीच मुकाबला शुरू होता है। शुरुआत में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही पूरे जोश में नजर आते हैं और बराबरी की टक्कर देते हैं। जैसे-जैसे पुशअप्स की संख्या बढ़ती है, दूल्हा थकने लगता है और करीब 30 पुशअप्स करने के बाद रुक जाता है। दूसरी ओर दुल्हन पूरे आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ 31वां पुशअप पूरा कर लेती है और मुकाबला अपने नाम कर लेती है।
ये खबर भी पढ़ें : घर में घुसा विशालकाय जहरीला सांप, पत्नी-बेटी को बचाने के लिए व्यक्ति ने दिखाया साहस, वीडियो वायरल
दुल्हन की जीत होते ही वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं और खुशी से झूम उठते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @MLA_jnm5050 अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
एक यूजर ने लिखा, “हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “अब शादियों में ऐसे फिटनेस मुकाबले आम हो जाएंगे।” कुछ यूजर्स ने हंसी-ठिठोली करते हुए लिखा कि इस मुकाबले के बाद मर्द समाज में डर का माहौल बन गया है। कुल मिलाकर यह वीडियो शादी की मस्ती और बदलते ट्रेंड्स की एक खूबसूरत मिसाल बन गया है।






