मेहमान को भेजा शादी का अजीब कार्ड
नई दिल्ली : जहां फिलहाल देश में शादी का मौसम अपने उफान पर है पर है और दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के ही लोग तैयारियों में दिन-रात एक किेए हुए हैं। वहीं इन खास मौकों पर शादी के कार्ड की खासी अहमियत रहती है। ऐसें में लोग अपने शादी के कार्ड की डिजाइन, नाम लिखने और भेजने में लोग पूरी सावधानी बरतते हैं।
अमुमन हर शादी के कार्ड पर आमतौर पर मेहमानों को खुश रखने के लिए ‘सपरिवार आमंत्रित हैं’ लिखा जाता है, लेकिन इसके उलट एक परिवार ने इस कार्ड पर कुछ ऐसा लिखने की गुस्ताखी की, कि मेहमान न सिर्फ नाराज हुए बल्कि शादी में जाने का इरादा ही बदल लिया!
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल @laughing_train_media नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक शादी के कार्ड की फोटो वायरल हुई। इस कार्ड के ऊपरी हिस्से की तस्वीर शेयर की गई। देखा जाए तो इस कार्ड पर लिखी गई बात लोगों को चौंकाने और नाराज करने वाली तो जरुर है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसे दूल्हे वालों ने भेजा है या दुल्हन वालों ने।
दिखने में यह शादी का कार्ड साल 2019 का लग रहा है, क्योंकि उस पर तारीख 8 जून 2019 छपी दिखती है। लेकिन यह कार्ड अब खूब चर्चा में आ रहा है। कार्ड जिस व्यक्ति को भेजा गया, उसका नाम दीपेंद्र शुक्ला लिखा है। लेकिन हद करने वाला वह संदेश है, जो कार्ड के निचले हिस्से में लिखा है कि ” दीपेंद्र शुक्ला जी, ध्यान रहे; सपरिवार नहीं आना है!”
वायरल ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि इस विवादीत कार्ड के नीचे प्रिंट है, आपके आगमन की प्रतीक्षा में। देखा जाए तो, मेहमान अक्सर इस बात पर नाराज होते हैं कि उनको बुलावा देने के लिए कार्ड पर सपरिवार नहीं लिखा गया, पर इस कार्ड में तो अलग ही मामला दिख रहा है। इस पोस्ट पर भी किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘शादी में ऐसे कौन बुलाता है भाई?’ वैसे जब आप ध्यान से देखेंगे, तो आपको समझ आएगा कि नीचे सपरिवार ही पहले लिखा गया होगा, उसके आगे पीछे शब्द जोड़कर ये लाइन लिखी गई है। जाहिर है कि सिर्फ कार्ड को वायरल करने के उद्देश्य से ही ऐसा किया गया है। आखिर हमारे देश में मेहमान को भगवान को दर्जा दिया गया है और अतिथि से ऐसा भला कौन कहता है कि, तुम नही आओगे।