छात्राओं से मसाज करवाने का वाइरल वीडियो (सौजन्य: सोशल मीडिया)
नवभारत डिजिटल डेस्क: मां बाप अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने लिखने के लिए भेजते हैं। बच्चे जितने घंटे स्कूल या कॉलेज में होते हैं तो टीचर्स की निगरानी और जिम्मेदारी में होते हैं। लेकिन क्या हो जब बच्चे के माता-पिता को ये बात पता चले की स्कूल में उनके बच्चो से पढ़ाई-लिखाई नहीं बल्कि झाड़ू, पूछा और मसाज कराई जा रही है? अगर ये बात सुन कर भी आप हैरान हो गए हैं तो आपको बताते हैं एक ऐसी ही सच्ची घटना।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल की यूनिफार्म पहनी कुछ छात्र किसी व्यक्ति की मसाज करती दिखाई दे रही है। पता चला है की ये व्यक्ति उसी स्कूल का चौकीदार है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया सहित माता पिताओं में नाराजगी छा गई है जिसके बाद मामले पर एक्शन भी लिया गया।
दरअसल, वायरल होता ये वीडियो उत्तर प्रदेश के शामली के एक स्कूल का है। यहां छात्रा से चेहरे की मसाज कराने और छात्राओं के साथ डांस करने का वीडियो व ऑडियो वायरल होने की बात भी सामने आई है। वायरल हो रहे वडियो में विद्यालय का चौकीदार छात्रा से चेहरे की मसाज कराता हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही चौकीदार छात्राओं के साथ डांस भी करता हुआ नजर आ रहा है। डांस के दौरान शिक्षिका भी बैठी नजर आ रही है। वहीं, छात्राओं से झाडू़ पोछा लगाने समेत कई तस्वीरें भी वायरल हो रही है।
#WATCH | Shamli, UP: On the viral video of a watchman getting massage done by female students, Komal Sangwan, Basic Shiksha Adhikari (BSA) says, ” This incident came into my knowledge yesterday only, I set up a probe committee for this and the report of the committee has come,… pic.twitter.com/8f2pQXle5E
— ANI (@ANI) May 23, 2024