वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Stunt Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंटरनेट और स्मार्टफोन के सस्ते होने के बाद से हर उम्र का इंसान इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। दिनभर हजारों वीडियो अपलोड होते हैं और कुछ हंसी का माहौल बना देते हैं, लेकिन उनमें से कई वीडियो लोगों की जान को खतरे में डालने वाले भी साबित होते हैं। खासकर रील्स बनाने की होड़ में कई लोग बिना सोचे-समझे ऐसे स्टंट कर डालते हैं, जो जिंदगी और मौत के बीच की एक बेहद खतरनाक रेखा पर खड़े होते हैं।
इसी बीच ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियों में आ गया है, इसमें तीन लड़कों की हरकत देखकर लोग हैरान रह गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों लड़के रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं। यह ट्रैक किसी पुल से होकर गुजरता है और नीचे गहरी नदी बह रही है। जैसे ही ट्रेन वहां पहुंचती है, तीनों लड़के एक-एक कर ट्रैक से छलांग लगाकर नदी में कूद जाते हैं। ये नजारा इतना खतरनाक है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं। जरा सी भी देर होती तो तीनों की जान पर बन सकती थी।
😳 देश के युवा एक छोटी इंस्टाग्राम रील 🎥 बनाने के लिए इतना गिर गए हैं!
😱 ट्रेन सिर्फ कुछ सेकंड की देरी से गुजरी! 🚂
इन लोगों के बारे में आपका क्या कहना है? 🤔 pic.twitter.com/9exu4LfyWy
— Spark Hub (@Sparkes_hub) August 29, 2025
वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि रील बनाने की दीवानगी किस कदर बढ़ चुकी है। लोग सिर्फ लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर्स पाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Sparkes_hub नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अपलोड होते ही वीडियो ने धूम मचा दी और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं भी दीं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “इनको अपनी जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं है।” दूसरे ने वीडियो देख कहा कि “पैर बच गया वरना हालत खराब हो जाती।” वहीं, तीसरे ने लिखा “ट्रेन लेट नहीं आई, यमराज ने ही थोड़ी देर कर दी।” चौथे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- “ये बच्चे सचमुच जान से खेल रहे हैं।”