
नई दिल्ली, अक्सर सोशल मीडिया पर इंसानों और जानवरों की दोस्ती को दिखाने वाले वीडियो देखने को मिलते है। इस तरह के वीडियो लोगों को काफी पसंद आते है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक बिल्ली (Cat) को रेस्क्यू करने का वीडियो है।
इस वीडियो में देख सकते है कि, एक बिल्डिंग की 10वीं मंजिल की बालकनी में एक सफ़ेद रंग की बिल्ली फंस जाती है। उसे बचाने के लिए 2 युवक लकड़ी का सहारा लेकर अपनी तरफ खींचने की कोशिश करते है। लेकिन, बिल्ली अचानक नीचे गिर जाती है, और सीधा जमीन की तरफ गिरने लगती है। बिल्ली को गिरता देख कुछ लोग जल्दी से एक कपडा फैलाते है और बिल्ली को कैच कर उसकी जान बचा लेते हैं।
अब सोशल मीडिया पर बिल्ली को बचाने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर animal000love नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं, कुछ लोग कमेंट्स करके बिल्ली की जान बचाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे है।






