Pic : @kadaipaneeeer
नई दिल्ली : ठंडी अपने चरम पर है और ऐसे में कहीं अगर गरमा गर्म चाय (Tea) दिख जाए तो उसे कौन नहीं पीना चाहेगा भला। दुनिया के किसी भी कोने में चाय प्रेमियों की कमी नहीं है। चाय की तलब (Tea Lover) ऐसी होती है, जिसके आगे कुछ और सूझता ही नहीं है। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक चाय लवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी बोल उठेंगे कि चाय के आगे कुछ भी नहीं है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @kadaipaneeeer के ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चाय प्रेमी बस ड्राइवर ने बस को बीच सड़क पर रोककर गुमटी से जाकर चाय ली। जैसे ही चाय उसके हाथ में आई वह चाय को हाथ में लेकर भागते-भागते वापस बस में जाते हुए दिखाई देता है। क्योंकी उसने बस को सड़क पर ही खड़ी किया था।
men?☕ pic.twitter.com/EDOSmxlnZC — Shubh (@kadaipaneeeer) January 2, 2023
इस दौरान बस के पीछे ट्रैफिक जाम (Traffic) लग गया। अगर ड्राइवर वहां थोड़ी देर और रुकता तो अच्छा खासा ट्रैफिक जाम हो जाता। हालांकि, चाय की तलब की आगे ड्राइवर को और कुछ नहीं दिखा। गौरतलब है कि बस ड्राइवर का वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि वीडियो को अब तक 90 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुका है और लोगों को वीडियो पसंद भी आ रहा है।