Screen Grabbed From Video
नई दिल्ली : मौत कब और किसे अपनी तरफ खींच ले इसका अंदाजा हम में से किसी को भी नहीं होता। कब हम किस दुर्घटना के शिकार हो जाए इसका भी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। सोशल मीडिया पर एक बेहद ही दिल दहला देने वाला वीडियो इस वक्त वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें बुलेट (Bullet) की पटाखा जैसी आवाज से भैंस (Buffalo) भड़क गई और बुलेट चालक के लिए जान का खतरा बन गई।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला के आगे-आगे एक भैंस चल रही होती है। भैंस सड़क पर चल ही रही होती है कि तभी सामने से एक युवक बुलेट बाइक को चलता हुआ आते दिखाई दे रहा है। बता दें कि बुलेट बाइक की आवाज बहुत तेज होती है। जैसे ही शख्स बाइक लेकर भैंस के करीब पहुंचा तो तेज आवाज से भड़कर भैंस ने बाइक सवार के गर्दन पर अपने सिर से जोरदार टक्कर मार दी।
बुलेट की पटाखा जैसी आवाज से भैंस भड़क गई और बुलेट चालक के लिए जान का खतरा बन गई. देखिए वायरल वीडियो? pic.twitter.com/bYPnGBScpP — Shubham Rai (@shubhamrai80) September 18, 2022
जैसे ही भैंस ने शख्स को टक्कर मारा शख्स बाइक से उछल कर दूर जा गिरा। वीडियो में शख्स को दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है। थोड़ी देर बाद वहां कुछ लोग इकट्ठा होते हुए दिखाई देते हैं। भैंस की टक्कर ने शख्स को बहुत बुरी तरह से घायल कर दिया। हालांकि, घटना कहां का है और युवक की अब क्या स्थिति है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला।