वायरल वीडियो से लिए गए स्नैपशॉट्स
नवभारत डेस्क: आजकल रील के दौर में अगर कहा जाए कि हमने थार को लोहार की दुकान पर हथौड़ा चलाते हुए देखा तो चौंकिएगा नहीं। ऐसे ही बैटमैन अगर आसमान में उड़ने के बजाय क्रिकेट पिच पर बैटिंग करते हुए भी दिखाई दे सकता है। क्योंकि रील बनाने के लिए लोग कुछ भी बनने और करने को तैयार हैं। लेकिन फिलहाल वीडियो स्पाइडरमैन का वायरल हो रहा है।
ताजा वीडियो स्पाइडर मैन का वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो मुंबई के कल्यान जंक्शन के बाहर का है। जिसमें स्पाइडर मैन भीख मांगते हुए दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– शादी के बाद कम हो गई राधिका मर्चेंट की हाइट? वायरल वीडियो पर यूजर ने क्यों पूछा ये सवाल
वीडियो को इंस्टाग्राम पर surabhi.samriddhi नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसमें स्पाइडरमैन को रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे और राहगीरों से पैसे मांगते हुए दिखाया गया। रील के कैप्शन में भिखारियों के लहजे में लिखा गया है कि “स्पाइडर-मैन को दे दो भाई कोई।” इस वीडियो को अब तक 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो की शुरुआत में एक शख्स को रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे बैठे व्यक्ति को दिखाया गया। जिसने यात्रियों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए उसने स्पाइडर-मैन की पोशाक पहनी हुई थी। रेलवे परिसर में बैठे हुए वह बार-बार हाथ आगे बढ़ाकर कुछ पैसे मांग रहा था।
जानकारी के मुताबिक यह कोई सुपरहीरो की पोशाक पहनकर भीख मांगने का वास्तविक मामला नहीं है, बल्कि रील के क्रेज के लिए इंस्टाग्राम-आधारित कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई एक्टिंग है। लेकिन कुछ लोगों ने वाकई में स्पाइडर मैन बने व्यक्ति को भी पैसे भी दिए हैं।
इस वीडियो को अगस्त में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। लेकिन यह अब वायरल हो रहा है। यूजर्स जमकर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है कि “स्पाइडर मैन के पास घर है पर पैसे नहीं हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा कि मुझे कल्याण में स्पाइडर मैन मिल गया है।
यह भी पढ़ें:– अजगर और मगरमच्छ में छिड़ गई जंग, वायरल वीडियो देखकर आप रह जाएंगे दंग