वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स -सोशल मीडिया)
Cockpit View Video : सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो देखते ही मन मोह लेते हैं। कतर एयरवेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में हवाई जहाज बादलों के बीच से निकलता नजर आता है और नजारा इतना खूबसूरत है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो जहाज के कॉकपिट से रिकॉर्ड किया गया है, जिससे आसमान का नजारा बिल्कुल अलग ही नजर आता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा है। कॉकपिट में मौजूद दोनों पायलट पूरी सतर्कता के साथ उड़ान संभालते दिखते हैं, जबकि बाहर रुई जैसे सफेद बादल फैले हुए हैं।
जैसे-जैसे विमान नीचे आता है, वैसे-वैसे लंदन शहर की मशहूर इमारतें भी नजर आने लगती हैं। वीडियो में ट्विकेनहैम स्टेडियम जैसे फेमस लोकेशन भी दिखाई देते हैं। यह नजारा लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि कई यूजर्स इसे अब तक का सबसे सुकून देने वाला एविएशन वीडियो बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : नौकरी ही नहीं करती थी महिला, फिर भी कंपनी ने भेज दिया टर्मिनेशन मेल, पति ने पोस्ट शेयर कर बताया
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आने लगे। कई लोग कतर एयरवेज की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि इस तरह के वीडियो देखकर सफर करने का मन करता है। वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि वीडियो तो शानदार है, लेकिन पहले हमारा खोया हुआ सामान ढूंढ दीजिए।
इसके अलावा कई लोग इसे “ड्रीम व्यू” और “परफेक्ट फ्लाइट मोमेंट” बता रहे हैं। कुल मिलाकर कतर एयरवेज का यह वीडियो लोगों को आसमान की खूबसूरती का एहसास कराने में पूरी तरह कामयाब रहा है।