Puneet Superstar Dirty Water Biryani Viral Video Social Media Reaction
पुनीत सुपरस्टार ने गंदे पानी में बिरयानी डुबोकर खाई, वीडियो देखकर भड़के लोग
Puneet Superstar Viral Video इंटरनेट सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर जमा गंदे पानी में बिरयानी डुबोकर खाते दिख रहे हैं।
Puneet Superstar Dirty Water Stunt : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीज़ों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस बार इंटरनेट पर जिस वीडियो ने तूफान ला दिया है, वह किसी चैलेंज या मज़ाक से भी आगे निकल गया है। सोशल मीडिया के मशहूर चेहरे पुनीत सुपरस्टार इस बार ऐसी हरकत करते नजर आए, जिसे देखकर लोग हैरान भी रह गए और गुस्से से भर भी उठे।
वायरल वीडियो में पुनीत सड़क पर जमा हुए गंदे, मैले और कीचड़ भरे पानी के पास बैठे दिखाई देते हैं। उनके हाथ में बिरयानी से भरा एक कंटेनर है और कुछ ही सेकेंड बाद वह उसे सीधे उस गंदे पानी में डुबो देते हैं। यह दृश्य देखकर लोग दंग रह गए और वीडियो देखते ही देखते पूरे इंटरनेट पर फैल गया।
वीडियो में साफ दिखता है कि पुनीत कैमरे की ओर देखते हुए अचानक बिरयानी को कीचड़ जैसे पानी में डालते हैं और फिर उसे निकालकर बड़े आराम से खाने लगते हैं। यह देखकर वीडियो बनाने वाला शख्स भी हक्का-बक्का रह जाता है। सोशल मीडिया पर इस हरकत को देखकर लोग बुरी तरह विचलित हो गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब पुनीत सुपरस्टार ने ऐसी अजीब हरकत की हो।
इससे पहले भी वह नाली में घेवर और लड्डू डुबोकर खाते हुए वीडियो बना चुके हैं। उनकी हरकतें आमतौर पर लोगों को हंसाती थीं, लेकिन इस बार उनकी नई “एक्टिविटी” को देखकर लोग समझ ही नहीं पा रहे कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट puneetsuperr_star से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट आ रहे हैं। यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं—कुछ मज़ाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ गंभीर चिंता जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई को एडवांस में रेस्ट इन पीस…”
वहीं दूसरे ने चेतावनी देते हुए लिखा, “मत कर लाला, किसी दिन भयंकर बीमारी हो जाएगी।” एक और यूजर मज़ाक में लिखता है, “इस बंदे को कोई कॉपी नहीं कर सकता भाई।” लोगों के इन रिएक्शंस से साफ है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। हालांकि, जनता यह भी मान रही है कि ऐसी हरकतें करना न तो सुरक्षित है और न ही मनोरंजन का सही तरीका।
Puneet superstar dirty water biryani viral video social media reaction