नई दिल्ली: वैसे तो टीवी खबरों का माध्यम है, लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि गलत खबर भी लोगों को दी जाती है। जी हां हाल ही मै ऐसी ही एक खबर आई है जिसकी वजह से सोशल मिडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल पोप फ्रांसिस (Pope Francis) क्रिसमस के दिन लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी वक्त एक विदेशी टीवी चैनल की एंकर ने गलती से उनकी मौत की खबर सुना दी। टीवी एंकर ने कहा…
लेकिन इसके बाद अपनी गलती पर माफी मांगते हुए पत्रकार ने आगे की न्यूज जारी रखी, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं। एंकर काइली पेंटेलो (Kylie Pentelow) ने गलती से अपने शो में कहा,’पोप फ्रांसिस की मृत्यु हो गई है। जैसा की क्रिसमस संबोधन में उन्होंने बताया था।’
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल ये टीवी एंकर क्रिसमस पर शो कर रही थी, इसी दौरान उनसे इतनी बड़ी गलती हुई। जहां उन्हें कोरोना वैक्सीन की खबर बतानी थी वही उन्होंने अपने शो में यह गलती की और पॉप के मृत्यु की गलत खबर लोगो को बताई। आइटीवी न्यूज स्टूडियो से शो करते हुए उन्होंने कहा,’ जरुरतमंदों को वैक्सीन जरूर मिलनी चाहिए’ इसके साथ ही उन्होंने पोप की मौत की खबर की घोषणा कर दी। एंकर को जैसे ही उपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार कर कहा, माफ कीजिएगा।’
एंकर ने अपनी इस गलती पर माफी मांग ली, लेकिन सोशल मीडिया पर तुरंत यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और तरह-तरह के कमेंट आने लगे। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आईटीवी न्यूज पर एंकर ने दुर्घटना से पोप की मृत्यु की घोषणा की, फिर घोषणा समाप्त करने से पहले तेजी से आगे बढ़ गई।
‘वहीं एक एक अन्य यूजर ने एंकर का बचाव करते हुए कहा कि हम सभी गलतियां करते हैं। एक यूजर ने मजाक बनाते हुए कहा, ‘अगर अगले छह घंटों में पोप की मृत्यु हो जाती है, तो पुलिस आईटीवी न्यूज का दरवाजा खटखटाएगी।’ इस खबर को सुनते ही एक यूजर ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पोप ठीक तो है ना।