वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Party Fight Video : नए साल का जश्न हर कोई अपने-अपने तरीके से मनाना चाहता है। जहां कुछ लोग परिवार और दोस्तों के साथ सादगी से साल का स्वागत करते हैं, वहीं कई लोग पार्टी और डांस के साथ नए साल में कदम रखते हैं।
लेकिन कई बार यही जश्न नशे की वजह से शर्मनाक हालात में बदल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नए साल की पार्टी के दौरान नशे में धुत युवक की हरकतों ने पूरे माहौल को खराब कर दिया।
Kalesh during New year EVE in some Bengaluru Pub over push and shove pic.twitter.com/5NuzLhRxnv — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 1, 2026
वायरल वीडियो में शुरुआत में पार्टी का माहौल काफी मस्ती भरा नजर आता है। लोग डांस करते हुए नए साल का जश्न मना रहे होते हैं। तभी अचानक एक युवक, जो नशे में पूरी तरह धुत दिखाई देता है, वहां मौजूद एक लड़की से गुस्से में कुछ कहता नजर आता है।
बात बढ़ते-बढ़ते झगड़े की शक्ल ले लेती है। युवक इतना भड़क जाता है कि मारपीट करने के लिए आगे बढ़ने लगता है। इसी दौरान वहां मौजूद बाउंसर बीच में आ जाते हैं और उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ‘आंख है भरी-भरी…’ गाना सुनते ही रो पड़ी नन्ही बच्ची, मासूमियत से भरा वीडियो हुआ वायरल
हालांकि नशे की हालत इतनी ज्यादा होती है कि दो बाउंसर पकड़ने के बावजूद युवक अपना संतुलन खो बैठता है और जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है। वीडियो में एक और कपल भी नजर आता है, जिनका हाल भी कुछ ऐसा ही होता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नए साल की पार्टी का है, जहां जश्न के बीच नशे ने माहौल पूरी तरह बिगाड़ दिया।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस लड़ाई के साथ ही कपल का नया साल शुरू हो गया। वहीं कई लोग इसे नशे के नुकसान का उदाहरण बता रहे हैं और ऐसे जश्न पर सवाल उठा रहे हैं।