वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Mysuru Ooty Road : मैसूर से ऊटी जाने वाली सड़क पर छुट्टियों के दौरान अक्सर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है, लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग ही था। जब लोग अपनी गाड़ियों में बैठे थे, तब ट्रैफिक किसी दुर्घटना या खराब मौसम की वजह से नहीं, बल्कि एक मोर के कारण रोका गया।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीचोंबीच एक मोर आराम से टहलता हुआ नजर आ रहा है और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। इस दौरान न कोई हॉर्न बजा रहा है और न ही कोई उसे डराने की कोशिश कर रहा है।
Travelfoodie_ak नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में मैसूर और ऊटी के बीच का खूबसूरत ग्रीन कॉरिडोर साफ नजर आता है।
चारों तरफ हरियाली, पहाड़ों का सुकून और बीच सड़क पर शांति से चलता मोर इस दृश्य को और भी खास बना देता है। ड्राइवरों ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ियों को वहीं रोक दिया ताकि मोर को कोई नुकसान न पहुंचे। यह वीडियो बताता है कि कई बार इंसान भी प्रकृति के सामने झुकना जानता है।
ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान में भी धूम मचा रहा ‘धुरंधर’! ‘F9LA’ गाने पर वाइब करती दिखीं लाहौर पुलिस अफसर, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मजेदार और दिल छू लेने वाले रिएक्शन सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा, “मोर सोच रहा होगा कि ये सब लोग कहां जा रहे हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “यही असली इंडिया है, जहां जानवरों को पहले रास्ता दिया जाता है।”
कई लोगों ने इस वीडियो को क्यूट, सुकून देने वाला और नेचर लविंग बताया। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि अगर हर जगह लोग ऐसा व्यवहार करें तो सड़क हादसे और वाइल्डलाइफ से जुड़ी समस्याएं काफी कम हो सकती हैं। कुल मिलाकर, यह वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।