वायरल वीडियो से लिए गए स्नैप्शॉट (सोर्स- सोशल मीडिया)
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वजह है प्लेटफॉर्म पर फैला सरसों का तेल। जो कि प्लेटफार्म पर इतना फैल गया कि यात्री ही नहीं बल्कि आरपीएफ का जवान भी फिसलकर जमीन पर गिर गया। इस लापरवाही के कारण कई यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई। उस समय प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन भी खड़ी थी, जिससे खतरा और बढ़ गया। स्टेशन पर किसी यात्री ने यह पूरी घटना कैमरे में कैद कर ली जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जब तेल फैला तो कई यात्री फिसल गए। ऐसे में आरपीएफ यानी रेलवे पुलिस फोर्स के जवान जेके मेजर ने तुरंत मोर्चा संभाला और यात्रियों को फिसलने से बचाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन जब वह यात्रियों को संभाल रहे थे तो खुद उनका ही संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गए।
इस दौरान एक यात्री ने उन्हें पकड़कर वापस अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की। इस घटना को देखकर जहां लोग गुस्से में हैं, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसे मामलों में रेलवे स्टेशन प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करते हुए सरसों के तेल से फर्श को साफ करवाना चाहिए था।
इस वीडियो को तुषार राय @tusharcrai के हैंडल से रेल मंत्रालय @RailMinIndia को टैग करते हुए X पर पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सरसों का तेल, यात्री इसे सहन करें। इटावा रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म नंबर 2, यूपी, सावधानी से चलें यात्री-आरपीएफ जवान फिसल रहे थे। आपकी यात्रा सुखद और मंगलमय हो, धन्यवाद। जिसके बाद यह वायरल हो गया।
सरसों का तेल,यात्री रहें झेल
यूपी के इटावा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर 2 संभल कर चलें,यात्री- RPF जवान फिसल रहे थे.आपकी यात्रा सुखद- मंगलमय हो धन्यवाद।@RailMinIndia pic.twitter.com/rSS3XVS4PX— Tushar Rai (@tusharcrai) May 27, 2025
इस दौरान आरपीएफ जवान जे.के. मेजर ने तुरंत मोर्चा संभाला और यात्रियों को गिरने से बचाया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।