वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Grandparents First Time Sea : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं। यह वीडियो मुंबई की रहने वाली दिव्या तावड़े द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें वह अपने बुजुर्ग दादा-दादी को जिंदगी में पहली बार समंदर दिखाने ले जाती नजर आ रही हैं।
दिव्या ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि यह सिर्फ एक ट्रिप या बीच विजिट नहीं था, बल्कि उन सपनों को पूरा करने जैसा था, जिनके बारे में उनके दादा-दादी ने पूरी जिंदगी सिर्फ सुना ही था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह किसी घूमने की जगह की बात नहीं थी, बल्कि उन्हें वह दिखाने की कोशिश थी, जिसके बारे में उन्होंने जिंदगी भर सुना था।”
दिव्या के मुताबिक, उनके दादा-दादी ने अपनी पूरी जिंदगी समुद्र से दूर इलाकों में बिताई। उनका जीवन जिम्मेदारियों, मेहनत और बच्चों का भविष्य संवारने में निकल गया। कभी अपने लिए समय नहीं निकाला, कभी सपनों को प्राथमिकता नहीं दी। ऐसे में यह पल उनके लिए बेहद खास बन गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही समंदर की लहरें उनके पैरों को छूती हैं, दादा-दादी हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं। यह दृश्य इतना सादा और पवित्र है कि देखने वाला खुद को भावनाओं से रोक नहीं पाता। दिव्या ने लिखा कि उस पल में उन्हें एहसास हुआ कि “सच्ची आस्था कैसी दिखती है।”
ये खबर भी पढ़ें : 48 साल बाद फिर मिले अमेरिकी और जापानी दोस्त, भावुक कर देने वाला रीयूनियन वीडियो हुआ वायरल
स्लो मोशन में शूट किए गए इस वीडियो में बुजुर्ग जोड़ा एक-दूसरे का हाथ थामे किनारे पर खड़ा नजर आता है। उनके चेहरे पर हैरानी, खुशी और संतोष एक साथ झलकता है। यह वीडियो पीढ़ियों के फर्क को भी दर्शाता है- जहां एक पीढ़ी ने जिंदगी त्याग और कर्तव्य में गुजार दी, वहीं आज की पीढ़ी को घूमने-फिरने की आज़ादी मिली है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसी वजह से मैं इंटरनेट का बिल भरता हूं।” वहीं दूसरे ने कहा, “आंखें नम हो गईं, भगवान इन्हें सारी खुशियां दें।” यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि छोटे-छोटे सपनों को पूरा करना भी किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं होता, खासकर जब वो सपने हमारे अपनों के हों।