वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Heartwarming Video : मुंबई जैसे तेज रफ्तार और भीड़भाड़ वाले शहर में घर ढूंढना अपने आप में एक चुनौती होता है, खासकर तब जब आप अकेले रहते हों। ऐसे में एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर करीमा बैरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने मुंबई के मकान मालिक के साथ बने खास रिश्ते की कहानी साझा की है।
इस वीडियो में करीमा बताती हैं कि कैसे एक आम सा किरायेदार-मालिक का रिश्ता धीरे-धीरे परिवार में बदल गया। उन्होंने अपने मकान मालिक को प्यार से “दीपक अंकल” कहा है, जो उनके लिए सिर्फ मकान मालिक नहीं बल्कि एक अभिभावक जैसे बन गए।
करीमा बताती हैं कि जब वह मुंबई आई थीं, तब उन्हें भी वही डर था जो हर नए किरायेदार को होता है- खाने-पीने की आदतें, शादीशुदा होना, काम की प्रकृति और देर रात घर लौटने जैसे सवाल। लेकिन दीपक अंकल ने कभी उनसे उनकी पहचान, धर्म या लाइफस्टाइल को लेकर कोई सवाल नहीं किया।
उन्होंने बिना किसी शर्त के उन्हें अपनाया। करीमा के मुताबिक, दीपक अंकल को “लैंडलॉर्ड” कहलाना पसंद नहीं था, वे रिश्तों को पैसों से ऊपर मानते थे। समय के साथ उनका परिवार भी करीमा की जिंदगी का हिस्सा बन गया। उनकी बेटी दोस्त बन गई और घर में सिंधी करी की खुशबू आम बात हो गई।
ये खबर भी पढ़ें : सांता क्लॉज बन युवक ने बाइक पर खतरनाक स्टंट किया, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
करीमा ने वीडियो में बताया कि वह घर उनकी जिंदगी के कई अहम पड़ावों का गवाह बना- जन्मदिन, रिश्ते, ब्रेकअप, दोस्ती, ऑडिशन, दीवारों को रंगना और यहां तक कि पालतू बिल्ली को अपनाना भी। बिल्डिंग के वॉचमैन राजकुमार भी उनके लिए सुरक्षा की एक मजबूत कड़ी बन गए।
हालांकि करीमा अब उस घर से शिफ्ट हो चुकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह घर हमेशा उनके दिल में रहेगा। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए हैं और कह रहे हैं कि काश हर शहर में “दीपक अंकल” जैसे मकान मालिक हों।