यूपीपीआरबी का फेक एडमिट कार्ड वायरल
नई दिल्ली : मीडिया पर फनी मीम्स, रील्स और पोस्ट की भरमार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई पेज बने हुए जो प्रतिदिन फनी पोस्ट और रील्स शेयर करते है। ऐसे ही एक स्टूडेंट का एग्जामिनेशन फॉर्म बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस फोटोग्राफ में छात्र के माता-पिता का नाम देखकर सभी लोग हंस रहे हैं और यूजर्स यह देखकर चौंक गए हैं। स्टूडेंट के पिता का नाम इमरान हाशमी और माता का नाम सनी लियोनी लिखा हुआ है। हालांकि इमरान हाशमी की नाम की स्पेलिंग इंग्लिश में ‘Emraan Hashmi’ न होकर ‘Emran Hasmi’ लिखी हुई है जिससे यह फोटो और भी ज्यादा फनी बन गई है।
कुंदन नाम के स्टूडेंट का परीक्षा फॉर्म, दिनांक 2017-2020, दावा करता है कि वह उस अवधि के दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र था। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर रेयर इंडियन इमेजेज अकाउंट द्वारा सांझा किया गया था, जिसके साथ सरल कैप्शन था, “बॉलीवुड”। इस पोस्ट को दो लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड (यूपीपीआरबी) ने स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि प्रवेश पत्र नकली था।
यह भी पढ़े : राजा बाबू ने बिग बॉस पर लगाए यह आरोप, वीडियो हुआ वायरल
यूजर्स भर- भर कर दे रहें है अपना रिएक्शन
इंस्टाग्राम के इस पोस्ट पर यूजर्स भर- भर कर अपना रिएक्शन दे रहे है। यूजर फनी इमोजी सहित यह क्या लिख दिया जैसे कमेंट कर रहे है। पोस्ट पर बीए ऑनर्स की स्पैलिंग भी गलत लिखी हुई है जिसे देखकर भी यूजर्स कमेंट कर रहे है वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह एडमिट कार्ड एडिट किया हुआ है। साथ ही कुछ यूजर्स लिख रहे है कि इसका सिग्नेचर दिखाओ वहीं कुछ क्या से क्या हो गया और स्टूडेंट के साथ मोए- मोए हो गया जैसे कमेंट कर रहे है।