इंडियंस आर नॉट अलाउड...जोधपुर के इस कैफे का अंग्रेजी फरमान, VIDEO सामने आते ही मचा बवाल!
Jodhpur Cafe Viral Video: जोधपुर में एक कैफ़े विवाद का केंद्र बन गया है। शहर के मशहूर Dylan Cafe के मालिक भाखर खान ने कथित तौर पर IIT जोधपुर के छात्रों को अंदर जाने से मना कर दिया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें साफ़ कहा गया – “Indians are not allowed, only foreigners allowed.”
यह घटना सामने आते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग लगातार इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूज़र्स सवाल उठा रहे हैं कि भारत के युवाओं और छात्रों को अपने ही देश में इस तरह का भेदभाव क्यों झेलना पड़ रहा है।
वीडियो में सुना जा सकता है डायलन कैफ़े के मालिक किस तरह से आईआईटी जोधपुर के छात्रों को कैफ़े में घुसने से मना कर रहा है। छात्र कहते हैं कि हम आईआईटीयन हैं, इस पर कैफे मालिक की तरफ से जवाब आता है, ‘हम्म… यह भारतीयों के लिए नहीं है। यह सिर्फ़ विदेशियों के लिए है।‘ छात्रों ने जब इसका कारण जानना चाहा तो कैफ़े मालिक ने कहा, “इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है”
डायलन कैफ़े, जोधपुर में IIT के छात्रों को कह दिया गया – “Indians not allowed”
सिर्फ़ विदेशियों को एंट्री! #IITJodhpur #Rajasthan #dylancafe #TrendingNow #viralpic.twitter.com/WrU2WssvI7
— Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) September 21, 2025
यह भी पढ़ें- ‘देहलू तू हमके फंसा 100 Number बुला’, रील के लिए रियल वाला ड्रामा; चाकू लेकर दरोगा से भिड़ी लड़की
कई लोगों ने लिखा कि अगर कोई भारतीय अपने ही शहर में कैफ़े में एंट्री न पा सके तो यह बेहद शर्मनाक है। वहीं कुछ ने इसे औपनिवेशिक मानसिकता करार दिया और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
नवभारत लाइव वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।