वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
iPhone Mouse Trick : iPhone की स्क्रीन टूटना किसी हार्ट-अटैक से कम नहीं होता। फोन पहले ही महंगा होता है और ऊपर से उसकी स्क्रीन रिपेयर कराने का खर्च इतना कि उसी पैसों में एक नया एंड्रॉयड फोन आ जाए।
लेकिन कोलकाता के एक ‘खुराफाती’ दिमाग ने इस समस्या का ऐसा देसी तोड़ निकाल लिया कि इंटरनेट यूजर्स उसे सलाम ठोक रहे हैं। लोग इस जुगाड़ को “iPhone Ultra Pro Max Hack” कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर रेहान सिंह नाम के यूजर ने इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो की शुरुआत में एक iPhone दिखाया जाता है, जिसकी हालत बेहद खराब है। फोन की स्क्रीन पूरी तरह टूट चुकी है, पीछे का पैनल भी चकनाचूर नजर आता है और टच स्क्रीन ने काम करना बंद कर दिया है। आमतौर पर ऐसे फोन को लोग बेकार मानकर रख देते हैं या रिपेयर शॉप के चक्कर लगाने लगते हैं।
लेकिन तभी वीडियो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आता है। लड़का एक वायर्ड कंप्यूटर माउस निकालता है और एक कनेक्टर की मदद से उसे सीधे टूटे हुए iPhone से जोड़ देता है। जैसे ही माउस कनेक्ट होता है, फोन की स्क्रीन काम करने लगती है।
इसके बाद वह माउस से कर्सर घुमाता है, पासवर्ड डालता है, ऐप्स खोलता है और फोन को बिल्कुल कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करता नजर आता है। इस जुगाड़ के बाद टूटी स्क्रीन की कोई जरूरत ही नहीं रह जाती। फोन भले ही देखने में खराब हो, लेकिन काम करने लगता है।
ये खबर भी पढ़ें : UK में पराठे बनाना पड़ा भारी, भारतीय महिला के घर 20 मिनट तक बजता रहा फायर अलार्म
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जहां इस देसी तकनीक पर हंस रहे हैं, वहीं युवक के दिमाग की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई, इसे ही कहते हैं असली इंजीनियर, हजारों रुपये बचा लिए।” दूसरे ने कमेंट किया, “इंडिया से बाहर ऐसा जुगाड़ नहीं मिलेगा, हम भारतीय कुछ भी चला सकते हैं।”
कई यूजर्स ने इसे अब तक का सबसे किफायती और स्मार्ट टेक जुगाड़ बताया है। यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि जब बात जुगाड़ की हो, तो भारतीय दिमाग का कोई मुकाबला नहीं।