'थप्पड़बाज' पैंसेजर पर इंडिगो का एक्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Indigo Banned Slapping Passenger: इंडिगो ने शुक्रवार को मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में साथी यात्री को थप्पड़ मारने वाले पैसेंजर पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह थप्पड़कांड इंडिगों की फ्लाइट संख्या 6E 138 में हुई थी। वहीं, आरोपी यात्री को विमान उतरने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। साथ ही आरोपी को उद्दंड करार भी दिया गया था।
इंडिगो ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि उचित जांच के बाद उपद्रवी से जुड़ी घटना के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। विमानन कंपनी ने यह भी कहा कि उड़ानों में इस तरह के उपद्रवी व्यवहार को हतोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता है।
इंडिगो ने अपनी पोस्ट में कहा है कि नियम के अनुसार, ‘थप्पड़ मारने वाले यात्री को इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में सफर करने से रोक दिया गया है।’ हालांकि यह उड़ान प्रतिबंध कितनी अवधि तक रहेगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
At IndiGo, the safety and well-being of our customers and crew remain our foremost priority.
Following due diligence, the incident involving an unruly customer has been formally reported to the relevant authorities for necessary action. In line with our commitment to discourage… https://t.co/38Wv5Rd6fd
— IndiGo (@IndiGo6E) August 2, 2025
आपको बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया। इस वीडियो में अपनी सीट पर बैठे एक यात्री ने गलियारे में बैठे एक अन्य यात्री को अचानक थप्पड़ मार दिया। इस घटना के चलते विमान में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद यात्री को उस जगह से हटा दिया गया।
@IndiGo6E
मुंबई से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान में शुक्रवार को एक यात्री ने कथित तौर पर दूसरे यात्री को थप्पड़ मारा। यह घटना उड़ान संख्या 6E138 में हुई। श्रीमान जी आपके द्वारा इस विषय पर क्या कार्रवाई की गई है कृपया अवगत कराएं ।@JM_Scindia pic.twitter.com/koeYuTGHTk— Sheikh Javed blue (@javedm75) August 2, 2025
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें चालक दल के सदस्यों को सीट पर बैठे यात्री से ‘ऐसा मत करो’ कहते हुए भी सुना गया है। इसके अलावा एक अन्य यात्री ने पूछा कि उसने थप्पड़ क्यों मारा और उसे किसी को मारने का कोई अधिकार नहीं है। वीडियो में एक यात्री को यह भी कहते हुए सुना गया कि जिस व्यक्ति को मारा गया है उसे घबराहट के साथ दौरा पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें: सरकार करेगी व्हाट्सऐप की मॉनिटरिंग…रिकॉर्ड करेगी कॉल? सामने आई बड़ी सच्चाई
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल गया। इंटरनेट यूजर्स थप्पड़ मारने वाले शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग करने लगे। जिस पर अब इंडिगो ने एक्शन लेते हुए पैसेंजर को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब वह इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेगा।