जयपुर में बेटे ने की मां की हत्या (सौजन्य सोशल मीडिया)
Son Kills Mother In Jaipur: बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपनी ही मां की डंडे से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का कारण सुनकर हर कोई दंग है। बताया जा रहा है कि, मां ने घर का वाई-फाई कनेक्शन बंद कर दिया, जिससे गुस्साए बेटे ने हत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की परिवार से इंटरनेट कनेक्शन बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह बहस हिंसक रूप ले बैठी और आरोपी नवीन सिंह (31) ने गुस्से में आकर मां संतोष (51) पर जानलेवा हमला कर दिया। पिता और परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उन पर भी हाथ उठाया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि, बौखलाए आरोपी ने मां संतोष का गला दबाया और सिर पर डंडे से वार किया, जिससे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में संतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घर से जरूरी सबूत भी जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी के पिता का कहना है कि, ऐसे कपूत को तो फांसी की सजा होनी चाहिए।
महिला के पति पिता लक्ष्मण सिंह वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने से कलयुगी बेटे के लिए फांसी की मांग की। उनका कहना है कि, एक ही बेटा था, जिसने मां की हत्या कर परिवार को बर्बाद कर दिया। उसे फांसी पर लटका दो, हमारा अब उससे कोई संबंध नहीं है। पिता का कहना है कि आरोपी नवीन लंबे समय से नशे का आदी था और ज्यादातर समय अपने कमरे में बंद रहता था। बेटे के इस आदत से परिवार वाले परेशान रहते थे। लक्ष्मण सिंह ने यह भी बताया कि, उनकी कई महीनों से नवीन बातचीत भी बंद थी।
राजस्थान के जयपुर में एक कलयुगी बेटे ने केवल वाई-फाई के लिए अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक घटना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना पर युवक के पिता जो पुलिसकर्मी हैं उन्होंने कहा कि बेटे को फांसी की सजा होनी चाहिए।#jaipurnews #crimeinindia #WifiMurder… pic.twitter.com/gLiH1FeMZb
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) September 17, 2025
परिवार ने जानकारी दी कि, फरवरी 2026 में बेटी की शादी तय थी, लेकिन बेटे की इस खौफनाक हरकत से शादी की खुशियां मातम में बदली गई। पिता का कहना है कि अब शादी कैसे होगी, यह सवाल परिवार को तोड़ रहा।
ये भी पढ़ें : OYO Hotel में चल रहा था सेक्स रैकेट, नागपुर-पश्चिम बंगाल से लायी युवतियां, पुलिस ने मारा छापा
आरोपी नवीन सिंह बीए पास है और कुछ समय पहले जेनपैक्ट कंपनी में काम करता था। फिलहाल बेरोजगार था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।