Husband Wife Jokes Video. पति-पत्नी में नोकझोंक होना आम बात है। पत्नी कई बार पति के मन में चल रहे भावनाओं को समज लेती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी के जवाब में बुरी तरह फंस जाता है। दरअसल एक पत्नी ने अपने पति एक ऐसी चीज उगलवा लेती है, जिसके बारे में पति कभी शेयर नहीं करना चाहता होगा। लोग पत्नी के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पत्नी ने सवालों में उलझा पति
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पति कमरे में बैठकर अपना कुछ काम कर रहा होता है, साथ में उसकी पत्नी भी बैठी हुई होती है। तभी अचानक से पत्नी के मन में सवाल आता है। पत्नी ने कहा, ‘सुनिए… मेरी एक बात का हां या ना में जवाब दीजिए।’ अपने काम में जुटे पति को अंदाजा भी नहीं होगा कि पत्नी कौन सा सवाल करने वाली है। पति ने कहा, ‘हां बोलो ना’
पति का जवाब पर भड़की पत्नी
वीडियो में पत्नी-पति की तरफ देखते हुए पूछती है, ‘आपने पड़ोसन को लाइन मारना बंद कर दिया?’ इस पर पति के मुंह से झट से जवाब निकला, ‘नहीं, हां’ यह जवाब सुनकर पत्नी को भयंकर गुस्सा आ गया, क्योंकि पति ने पहले नहीं कहा और फिर बाद में हां बोलता है। यानी दोनों ही जवाब में वह बुरी तरह से फंस गया।
बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर ‘पूजा सुराना’ नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो शेयर किया है। लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही जाकर कमेंट भी मिल रहे हैं।