वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Husband Wife Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो बिना किसी बड़े डायलॉग, दिखावे या महंगे गिफ्ट के सीधे दिल को छू जाते हैं। इन वीडियो में प्यार की परिभाषा बड़े सरप्राइज से नहीं, बल्कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी परवाह से सामने आती है। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आंटी किचन में तेज गर्मी के बीच चूल्हे पर रोटियां सेंक रही हैं। चूल्हे की तपिश और उमस के कारण उन्हें पसीना आ रहा है। इसी दौरान पास में बैठे अंकल बिना कुछ कहे, बिना किसी दिखावे के, अपने हाथ से पंखा झलने लगते हैं। यह छोटा सा पल लोगों को इतना भावुक कर रहा है कि सोशल मीडिया पर इसे ‘सच्चे प्यार की मिसाल’ बताया जा रहा है।
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @im_loser19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ दिखता है कि आंटी रसोई में काम कर रही हैं और अंकल वहीं बैठकर खाना खा रहे हैं। खाना खाते-खाते अंकल नोटिस करते हैं कि उनकी पत्नी को गर्मी लग रही है और वह चूल्हे के पास लगातार मेहनत कर रही हैं।
इसके बाद अंकल बिना कोई बात कहे, बिना किसी निर्देश के, खुद ही हाथ से पंखा झलने लगते हैं ताकि आंटी को थोड़ी राहत मिल सके। इस पूरे वीडियो में न कोई शिकायत है, न कोई डायलॉग और न ही कैमरे के लिए किया गया कोई नाटक। बस खामोशी में दिखती परवाह और सालों की समझ लोगों का दिल जीत रही है।
ये खबर भी पढ़ें : 22 साल में शादी, 24 में बच्चा और NEET की तैयारी: रेडिट पोस्ट ने छेड़ी बड़ी बहस
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स के साथ लोग इस रिश्ते की सादगी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “Men in love look exactly like this.” दूसरे ने कहा, “True love is silent care.” कई लोग अंकल की समझदारी और सम्मान की भावना को असली प्यार बता रहे हैं।
किसी ने लिखा कि “असल मोहब्बत यही है, जो बिना कहे समझ जाए।” वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “अंकल से सीखना पड़ेगा।” कुल मिलाकर, यह वीडियो लोगों को यह याद दिला रहा है कि सच्चा प्यार बड़े-बड़े वादों में नहीं, बल्कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी परवाह में छिपा होता है।