वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Working Class Inspiration : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खास तौर पर वर्किंग क्लास लोगों को हैरान कर रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक हाई-राइज बिल्डिंग का पेंटर ऊंचाई पर हार्नेस के सहारे लटका हुआ नजर आता है और अपनी जिंदगी, पढ़ाई और कमाई को लेकर बातचीत करता है।
वीडियो की शुरुआत फ्लैट में रहने वाली सानिया मिर्जा की आवाज से होती है, जो पेंटर से पूछती हैं कि इतनी ऊंचाई पर काम करने से कमर में दर्द नहीं होता। इस पर पेंटर बेफिक्र अंदाज में जवाब देता है कि उसे कोई दर्द नहीं होता। उसकी मेहनत और आत्मविश्वास शुरुआत से ही लोगों का ध्यान खींच लेता है।
बातचीत के दौरान जब उससे कमाई के बारे में पूछा जाता है तो वह बताता है कि उसकी महीने की सैलरी करीब 35 हजार रुपये है। यह सुनकर सामने वाली महिला हैरान रह जाती है। पेंटर आगे बताता है कि उसने पढ़ाई भी की है और उसके परिवार के लोग भी अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।
उसका भाई आर्मी में है, जबकि बहन बिहार पुलिस में नौकरी करती है। वह खुद सरकारी नौकरी की तैयारी या परीक्षा में नहीं गया, बल्कि मेहनत मजदूरी और खेती को ही अपना रास्ता बनाया। पेंटर का कहना है कि वह पेंटिंग के साथ-साथ खेती-बाड़ी भी करता है।
ये खबर भी पढ़ें : जोमैटो डिलीवरी बॉय को ऑर्डर के नहीं मिले पूरे पैसे, कस्टमर ने कहा- छुट्टे नहीं हैं; वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में पेंटर यह भी बताता है कि वह गन्ने की खेती करता है और सालाना करीब 10 लाख रुपये तक का गन्ना बेच लेता है। उसका कहना है कि कई बार वह अपने भाई-बहनों से भी ज्यादा कमा लेता है और इस काम में सबसे बड़ी बात यह है कि जब चाहे तब छुट्टी ले सकता है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
कुछ लोग उसकी मेहनत और सोच की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजाक में कह रहे हैं कि अब करियर बदलने का समय आ गया है। कुल मिलाकर यह वीडियो सिर्फ कमाई नहीं, बल्कि मेहनत और आत्मसम्मान की भी कहानी बयां करता है।