सांप को CPR देकर बचाई जान, कारनामा ऐसा कि रह जायेंगे दंग (फोटो- सोशल मीडिया)
Russell’s Viper Snake CPR Viral Video: गुजरात के वलसाड जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर और देखकर हर कोई हैरान है। अक्सर हम सुनते हैं कि किसी इंसान की जान बचाने के लिए सीपीआर दिया गया, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक को मुंह से सांस देकर जिंदा किया हो? जी हां, पारडी इलाके में एक रेस्क्यूअर ने अपनी जान की परवाह किए बिना एशिया के दूसरे सबसे जहरीले सांप रसेल वाइपर को मौत के मुंह से वापस खींच लिया। इंसानियत की यह मिसाल अब हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह पूरी घटना पारडी के एक प्राइवेट स्कूल कैंपस की है। वहां सांप दिखने की खबर मिलते ही स्कूल प्रशासन ने एनिमल राइट्स के लिए काम करने वाले अली अंसारी को बुलाया। अली ने एक सांप को तो सुरक्षित पकड़ लिया, लेकिन दूसरे सांप को रेस्क्यू करते समय एक हादसा हो गया। लकड़ी का एक भारी ढेर अचानक सांप के ऊपर गिर गया। चोट इतनी गहरी थी कि सांप की सांस की नली दब गई और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। उस वक्त ऐसा लगा जैसे सांप की जान चली गई है, लेकिन अली ने हार नहीं मानी।
सांप को CPR देकर बचाई जान! कारनामा ऐसा की नकली खतरों के खिलाड़ी भी शर्मा जाएं।#ViralVideo #Viral #SnakeCPR pic.twitter.com/yTS3k7VsZf — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) December 6, 2025
अली अंसारी ने देखा कि सांप की सांस अटक गई है और वह हिल-डुल नहीं रहा है। रसेल वाइपर एशिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप है, जिसका एक डंक इंसान को मौत की नींद सुला सकता है। लेकिन अली के लिए उस वक्त अपनी जान से ज्यादा उस बेजुबान की जान की कीमत थी। उन्होंने तुरंत एक प्लास्टिक का स्ट्रॉ मंगवाया। उनका मकसद साफ था, वह उस खतरनाक सांप को सीपीआर देना चाहते थे, ताकि उसकी रुकी हुई धड़कनें फिर से चल सकें। पंप करने पर भी जब सांप में कोई हरकत नहीं हुई, तो उन्होंने यह जोखिम भरा कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: ‘न कर्फ्यू, न दंगा, UP में सब चंगा’ CM योगी बोले- प्रदेश में अब शांति और विकास का दौर
अली घायल सांप को खुले मैदान में ले गए और बड़ी सावधानी से स्ट्रॉ को सांप की श्वासनली यानी ब्रीदिंग ट्यूब में डाला। इसके बाद उन्होंने अपने मुंह से स्ट्रॉ के जरिए 5 से 7 बार फूंक मारी। यह मंजर देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाला था। अली की यह मेहनत और साहस रंग लाया। कुछ ही मिनटों में चमत्कार हुआ, सांप के शरीर में हरकत हुई, उसकी सांस की नली खुल गई और उसने दोबारा सांस लेना शुरू कर दिया। अली अंसारी ने बताया कि खतरा बहुत बड़ा था, लेकिन एक जान बचाने की इच्छा उस डर पर भारी पड़ गई और वह सांप को जिंदा करने में कामयाब रहे।