Pic : Autocar India
नई दिल्ली : आपने अक्सर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) को एक-दूसरे के साथ घूमते-टहलते और एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी आशिक को गर्लफ्रेंड के लिए चोर बनते (Boyfriend Became Thief) हुए कभी देखा या सुना है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक शख्स आशिकी में चोरी बन बैठा और चोरी भी इतनी बड़ी की कोई करने से पहले हजार बार सोचे। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे प्रेमी की कहानी बताने जा रहें है। जो गर्लफ्रेंड को महंगी गाड़ी में घूमाने के शौक को पूरा करने के लिए चोर बन गया।
बता दें, यह पूरी कहानी अरविन्द नाम के एक युवक की है। जो इस वक्त पुलिस के गिरफ्त में है। जानकारी के मुताबिक, 27 जून को अरविंद अपने एक रिश्तेदार रामस्वरूप सिंह के घर श्राद्ध में शामिल होने के लिए गया था। उसी दौरान उसने गांव के ही सहजानंद सिंह की गाड़ी (Car) की चाबी को चुरा लिया। जिसके बाद मंगलवार की रात अरविंद ने घटना को अंजाम दिया। उसने रामस्वरूप के दरवाजे पर खड़ी कार को चुराकर कहीं और छुपा दिया। चोरी तो उसने काफी चालाकी से किया था, लेकिन सिर्फ एक गलती से वो आखिरकार पकड़ा ही गया।
दरअसल, कार चोरी करने के बाद शख्स अपनी बाइक वाजिदपुर मोड़ के पास से लेने गया था। उसी दौरान गांव वालों को उसपर शक हुआ और उन्होंने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी। शक और बढ़ने पर गांववालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान अरविंद ने बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड का शौक को पूरा करने के लिए उसने कार को चुराया था। गौरतलब है कि प्रेमी-प्रेमिका को गाड़ी में बैठकर साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना बेहद पसंद होता है और वो मौका मिलते ही लॉन्ग ड्राइव का मजा लेने निकल पड़ते है, लेकिन चोरी करके अपना शौक पूरा करने का ये मामला बेहद आश्चर्यजनक है।