PWD के सब-इंजीनियर की पिटाई (सौ. से सोशल मीडिया)
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में PWD के सब-इंजीनियर की एक युवती ने जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। लोग पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो डबरा रेस्ट हाउस का बताया जा रहा है, जहां पर युवती को इंजीनियर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया था। इसके बाद उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, जिस पर लड़की भड़क गयी और जमकर उसकी खबर ली।
वीडियो में दिखने वाला अधिकारी रामस्वरूप कुशवाहा बताया जा रहा है, जो जिले में सब इंजीनियर के तौरपर PWD विभाग में तैनात है। रामस्वरूप कुशवाहा दतिया इलाके का निवासी है और डबरा में तैनात है। इस मामले में यह जानकारी मिली है कि उसके किसी परिचित ने इस युवती से मिलवाया था और कहा कि इस लड़की को नौकरी की जरूरत है।
SEX दो, नौकरी लो… PwD इंजीनियर “रामस्वरूप कुशवाहा” लड़की को नौकरी का झांसा देकर SEX करना चाहता था. लड़की ने रामस्वरूप को चप्पलों से खूब पीटा. बलात्कारियों को ऐसे ही कूटना चाहिए, तभी समाज में बदलाव आएगा.🫡 pic.twitter.com/yq0ug2E62i — Anika Pandey (@Anika_Pan) December 10, 2024
पिटाई करने वाली लड़की का दावा है कि इसके बाद इंजीनियर उसे लगातार नौकरी का आश्वासन देता रहा। रविवार शाम उसने लड़की को डबरा रेस्ट हाउस बुलाया और कमरे में ले जाकर गलत हरकत करने की कोशिश की और संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। इसके बाद लड़की ने इंजीनियर की नीयत को भांपते ही गुस्से में चप्पलों से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
इस वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है कि युवती कह रही है, ‘तूने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे बहन बनाया था। कितनों की जिंदगी बर्बाद की है। अभी पुलिस को बुलाती हूं।’
वीडियो में दिख रहा है कि युवती ने पहले कमरे के अंदर, फिर रेस्ट हाउस के बाहर भी इंजीनियर को चप्पलों से पिटाई की। इंजीनियर ने खुद को बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन युवती ने पिटाई जारी रखी। मारपीट के बाद इंजीनियर मौके से भाग गया है।
इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना के बाद सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा का कहना है कि दो लोग महिला के साथ आए और मुझसे मारपीट की। मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया। फिलहाल मेरी तबीयत खराब है, बाद में इस मामले में बात करेंगे।