MP Mid-Day Meal Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित गोकुलपुर के एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील (Mid-Day Meal) की सब्जी में मरा हुआ मेंढक मिलने से हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक चम्मच में सब्जी के साथ मेंढक स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस घटना ने स्कूली बच्चों और अभिभावकों में दहशत और घिन पैदा कर दी है। मामला संज्ञान में आते ही जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) हरिओम चतुर्वेदी ने वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मिड-डे मील की गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में श्योपुर में कागज पर खाना परोसने और अन्य जगहों पर इल्ली-कीड़े मिलने की घटनाएं सामने आई थीं, जो करोड़ों के बजट के बावजूद सरकारी लापरवाही को उजागर करती हैं।
MP Mid-Day Meal Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित गोकुलपुर के एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील (Mid-Day Meal) की सब्जी में मरा हुआ मेंढक मिलने से हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक चम्मच में सब्जी के साथ मेंढक स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस घटना ने स्कूली बच्चों और अभिभावकों में दहशत और घिन पैदा कर दी है। मामला संज्ञान में आते ही जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) हरिओम चतुर्वेदी ने वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मिड-डे मील की गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में श्योपुर में कागज पर खाना परोसने और अन्य जगहों पर इल्ली-कीड़े मिलने की घटनाएं सामने आई थीं, जो करोड़ों के बजट के बावजूद सरकारी लापरवाही को उजागर करती हैं।