वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Girlfriend Surprise Proposal : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को हंसाते हैं, तो कुछ भावुक कर देते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर प्रपोजल से जुड़े वीडियो हमेशा खास ध्यान खींचते हैं, क्योंकि लोग इन्हें अपनी जिंदगी और रिश्तों से जोड़कर देखते हैं।
ऐसा ही एक प्रपोजल वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे और सरप्राइज भरे अंदाज में प्रपोज किया। इस वीडियो को देखकर यूजर्स कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल ग्राउंड में मौजूद होता है। खेल के दौरान वह अचानक चोट लगने का नाटक करता है और मैदान पर लेट जाता है। उसके दोस्त भी इस प्लान में शामिल होते हैं और उसे घेरकर खड़े हो जाते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि उसे सच में गंभीर चोट लगी है।
यह सब देखकर उसकी गर्लफ्रेंड घबराते हुए दौड़कर उसके पास पहुंचती है। तभी लड़का अचानक उठकर घुटनों के बल बैठ जाता है और अपनी जेब से रिंग निकालकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर देता है। यह पल देखकर लड़की कुछ सेकंड के लिए हैरान रह जाती है, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए हां कह देती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं और खुशी जाहिर करते नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ‘साड़ी गली’ पर सनरूफ से झूमती दुल्हन, यूजर्स बोले- ये तो रियल लाइफ की तनु है; वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @krishnansh_arora से शेयर किया गया है। पोस्ट होते ही यह तेजी से वायरल हो गया और अब तक इसे करीब 2.97 लाख लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि 600 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार और भावुक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, खुश रहो, आबाद रहो लेकिन मेरी फीड से दूर रहो। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे AI बताया, जबकि ज्यादातर लोग कपल को बधाइयां देते नजर आए। खास बात यह है कि सिंगल यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं कि हमारी जिंदगी में ऐसा दिन कब आएगा। कुल मिलाकर यह वीडियो पॉजिटिविटी और प्यार से भरा हुआ है।