वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wedding Viral Video : देशभर में शादी का सीजन पूरे जोरों पर है और सोशल मीडिया हर दिन नए-नए शादी वाले वीडियो से भरा हुआ है। लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो बाकी सभी से बिल्कुल अलग है।
ये वीडियो एक पिता का है, जो अपनी बेटी के संगीत में इतना शानदार स्लो-मोशन डांस करता है कि पूरा इंटरनेट उनका दीवाना हो गया है। ‘ABCD 2’ की फिल्म के गाने ‘बेजुबान फिर से’ पर यह प्रस्तुति देखकर लोग भावुक भी हुए और हैरान भी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर अजय कुमार ने शेयर किया है।
वीडियो में पिता बिल्कुल प्रोफेशनल डांसर की तरह स्टेप्स करते दिखाई देते हैं। उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन देखकर लगता है जैसे वह इस पल का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे।
खास बात यह रही कि उन्होंने गाने का लोकप्रिय स्लो-मो कोरियोग्राफी सीक्वेंस इतनी बारीकी से कॉपी किया कि देखने वाले उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो के कैप्शन में लिखा था- “POV: जब दुल्हन के पिता ऐसे नाचें, तो सगाई हिट होना ही है।” यह लाइन देखते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
ये खबर भी पढ़ें : जर्मन यात्री को पसंद आई वंदे भारत की सुविधाएं, सफर का वीडियो वायरल
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कमेंट सेक्शन में प्यार की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “पिता की खुशी चेहरे पर साफ नजर आती है।” एक यूजर ने लिखा, “ये सिर्फ डांस नहीं, बेटी के लिए पिता का प्यार और गर्व है।” कई लोगों ने बताया कि वे यह वीडियो बार-बार देख रहे हैं क्योंकि यह दिल को सुकून देता है। कुछ ने कहा कि यह वीडियो दिखाता है कि पिता और बेटी का रिश्ता कितना खूबसूरत होता है।
कई यूजर्स ने इस पिता की ऊर्जा और प्रयास को शानदार बताया। लोगों का कहना है कि शादी सिर्फ रस्मों का नाम नहीं, बल्कि परिवार के उन खास पलों का जश्न है, जिन्हें जीवन भर याद रखा जाता है। यह पिता-बेटी का पल भी अब लाखों लोगों की यादों में बस गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब एक “फील-गुड मोमेंट” बन चुका है, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान छोड़ रहा है।