वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट।
Earthquake Market CCTV : सोशल मीडिया पर एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो एक बाजार का है जहां कुछ महिलाएं और लोग खरीदारी कर रहे होते हैं। उसी दौरान पास की एक दुकान में एक युवक आराम से कुर्सी पर बैठकर अपनी महबूबा से फोन पर बातें कर रहा है।
वह पूरी तरह फोन में खोया हुआ दिखता है, मानो उसे आसपास की दुनिया से कोई मतलब ही न हो। तभी अचानक कैमरे में सब कुछ जोर-जोर से हिलने लगता है और लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। देखने से साफ पता चलता है कि बाजार में भूकंप के तेज झटके आए हैं और हर व्यक्ति जान बचाने के लिए बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।
इस अफरा-तफरी के बीच सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि फोन पर बात कर रहा यह आशिक कुर्सी से उठने की जरूरत भी नहीं समझता। जहां बाजार का हर शख्स दौड़ रहा है, वहीं यह लड़का बिना डर, बिना घबराहट, बड़े आराम से मोबाइल पर अपनी बातों में व्यस्त रहता है।
उसके चेहरे पर एक भी पल डर नहीं दिखता। लगता है जैसे उसके लिए भूकंप से ज्यादा जरूरी उसकी फोन कॉल है। यही बेपरवाही और मजेदार रिएक्शन इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तहलका मचाने की वजह बना रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : ‘मन की बात’ न सुनी तो होगी FIR…मोदी का वालपेपर अनिवार्य, संचार साथी ऐप को लेकर आया मीम्स का सैलाब
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘sufiyancricket’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इस आशिक को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा- “भाई आशिक हो तो ऐसा!”, तो किसी ने कहा- “मर्द मोहब्बत में निडर हो जाता है।”
वहीं कुछ यूजर्स मजाक में लिख रहे हैं कि भूकंप तो क्या, तूफान आ जाए तब भी यह लड़का अपनी कॉल नहीं छोड़ेगा। कुछ लोग इसे “लॉयल्टी का लेवल” बता रहे हैं। कुल मिलाकर, वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया है और एक बार फिर साबित किया है कि इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता।