वीडियो का स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Dogesh Bhai Interview: एक तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों से कुत्तों को हटाने के सुप्रीम आदेश की समूचे देश में चर्चा हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ ‘डॉगेश भाई’ का इंडिया गेट पर ‘मंकी दादा’ को दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है। क्योंकि इस इंटरव्यू में ‘डॉगेश भाई’ ने इतनी गहरी बात कही है कि वह लोगों को दिलों को छू गई है।
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से हर जगह सिर्फ कुत्तों की ही चर्चा हो रही है। इस बीच ‘डॉगेश भाई’ का एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में ‘डॉगेश’ ने क्या कुछ बोला बताएंगे लेकिन उससे पहले यह बता दें कि यह वीडियो AI जनरेटेड है।
वायरल इंटरव्यू में ‘मंकी दादा’ कुत्ते से पूछते हैं, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तुम क्या कहना चाहते हो?’ इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘यह फैसला बिल्कुल गलत है। हमारी भी भावनाएं होती हैं। हमें इस तरह जबरदस्ती दिल्ली से बाहर भेजना ठीक नहीं है।’
इसके बाद ‘मंकी दादा’ दूसरा सवाल पूछते हैं, ‘सुप्रीम कोर्ट कहता है कि तुम लोग इंसानों को काटते हो?’। फिर इसके जवाब में ‘डॉगेश’ कहता है, ‘दिल्ली में कुत्तों के काटने से ज़्यादा मौतें बलात्कार से होती हैं। तो क्या तुम सभी इंसानों को दिल्ली से बाहर भेज दोगे?’ फिर तीसरे सवाल में ‘मंकी दादा’ पूछते हैं, ‘अब तुम्हारा क्या प्लान है?’ तो जवाब मिलता है कि अब पूरा कुत्ता समुदाय हड़ताल पर जाएगा।
मंकी दादा ने डोगेश भाई का इंटरव्यू किया… देखो आप सब भी #straydogs pic.twitter.com/4c9ODEC6ri
— Prerna Yadav (@prerna_yadav29) August 13, 2025
बंदर और कुत्ते का यह AI जनरेटेड वीडियो एक्स पर @prerna_yadav29 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मंकी दादा’ ने डॉगेश भाई का इंटरव्यू लिया। आप सब भी इसे देखें।’ वहीं, इस वीडियो को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।
कुछ लोगों ने इसे ‘शानदार इंटरव्यू’ कहा है, तो कुछ का कहना है कि डोगेश भाई की बात में दम है। कुछ लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने सही फैसला दिया है, क्योंकि आवारा कुत्तों के काटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ लोग कोर्ट के फैसले के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि कुत्ते गूंगे होते हैं, बोल नहीं सकते, तो इसका मतलब यह नहीं कि उनके साथ कुछ भी किया जाए।
यह भी पढ़ें: ‘वोट चोरी’ के बीच हुए फरार, माल्टा में जा बसे लोकसभा चुनाव कराने वाले राजीव कुमार? सामने आ गई असलियत
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के आतंक के मामले में बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने “एमसीडी और एनडीएमसी को निर्देश दिया है कि वे तुरंत सभी आवारा कुत्तों को उठाकर दूसरे इलाके में भेज दें।” इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी संगठन कुत्तों को जबरन पकड़ने में बाधा डालता है, तो उसे सुप्रीम कोर्ट की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।