वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Happily Divorced Video : सोशल मीडिया पर अक्सर तलाक से जुड़े वीडियो भावुक कर देने वाले होते हैं, लेकिन इस बार एक महिला ने बिल्कुल अलग रास्ता चुना है। वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला अपने तलाक का मातम मनाने के बजाय उसकी खुशी मनाती नजर आ रही है।
वीडियो में महिला एक केक के सामने बैठी है, जिस पर लिखा है- “Happily Divorced, End of 5 Years Love”। यह नजारा देखकर लोग हैरान भी हैं और महिला की हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं। आमतौर पर तलाक को समाज में दुख और असफलता से जोड़ा जाता है, लेकिन इस महिला ने इसे अपनी नई शुरुआत बताया है।
वीडियो में महिला केक काटने से पहले इशारों में एक संदेश देती है। वह कहती है कि अगर कोई रिश्ता इंसान को अंदर से तोड़ रहा हो, तो खुद को नुकसान पहुंचाने के बजाय उस रिश्ते से बाहर निकलना बेहतर है। महिला थोड़ी भावुक जरूर दिखती है, लेकिन जैसे ही वह केक काटती है, उसका आत्मविश्वास साफ नजर आता है।
वीडियो के साथ लिखे गए कैप्शन में महिला ने कहा है कि दर्द भरे रिश्ते में तिल-तिल कर मरने से बेहतर है तलाक के “कलंक” के साथ जीना। उसने लिखा कि समाज का यह दाग एक दिन मिट सकता है, लेकिन अगर जिंदगी खत्म हो गई तो वह वापस नहीं आएगी।
ये खबर भी पढ़ें : गुस्से में ‘पापा की परी’ और मुर्गा! वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा दिया हड़कंप
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Umme Kulsum नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग महिला को बहादुर बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे फैसले लेने के लिए हिम्मत चाहिए।
कुछ यूजर्स का मानना है कि जिस रिश्ते में सम्मान और सुकून न हो, उससे बाहर निकलना ही सही रास्ता है। वहीं, कुछ लोग इसे समाज की सोच बदलने वाला वीडियो भी बता रहे हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो तलाक को लेकर बनी पारंपरिक सोच को चुनौती देता नजर आ रहा है और लोगों को अपनी खुशी को प्राथमिकता देना सिखा रहा है।