वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cute Baby Crying : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का स्क्रॉल टाइम खास बना दिया है। वीडियो में एक मासूम बच्ची रोती हुई नजर आ रही है, लेकिन उसका यह रोना भी इतना क्यूट है कि लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहे।
इंटरनेट पर आए दिन बच्चों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस वीडियो की मासूमियत और मजेदार अंदाज ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।
वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम इशी बताया जा रहा है। वीडियो में उसकी मां उसे गोद में लिए हुए गाना गाती नजर आती हैं। जैसे ही मां मशहूर गाने की लाइन “आंख है भरी-भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो” गाती हैं, इशी अचानक रोने लगती है।
यह नजारा देखकर मां भी हंसते हुए बच्ची से बात करने लगती हैं। मां मजाक में पूछती हैं कि क्या पिछले जन्म का ब्रेकअप याद आ गया है। इसके बाद बच्ची और जोर से रोने लगती है, जिसे देखकर वीडियो और भी ज्यादा मजेदार बन जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : पोती होने की मन्नत पूरी होते ही फूट-फूटकर रो पड़ी दादी, ऑपरेशन थिएटर के बाहर का वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मां ने कैप्शन लिखा, “मुबारक हो, महबूबा पैदा हुई है”। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कई यूजर्स बच्ची की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग मजाक में मां के गाने पर भी कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “बेचारी को रुला ही दिया।” वहीं दूसरे ने लिखा, “बच्ची आपकी बेसुरी आवाज सुनकर रो रही है।” कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है और साबित कर रहा है कि बच्चों की मासूमियत सोशल मीडिया की सबसे बड़ी ताकत है।