वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cute Baby Video : आजकल सोशल मीडिया पर बच्चों के क्यूट और मजेदार वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं। लोग न सिर्फ ऐसे वीडियो देखते हैं, बल्कि उन्हें बार-बार देखकर एंजॉय भी करते हैं। इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक छोटा-सा मासूम बच्चा अपनी मां से खाने की डिमांड करता नजर आ रहा है।
खास बात यह है कि बच्चा कभी पिज्जा, कभी बर्गर तो कभी चाउमिन की फरमाइश करता है और उसकी डिमांड हर कुछ सेकंड में बदल जाती है। बच्चे की मासूमियत और खाने के नामों का अजीब उच्चारण लोगों को खूब हंसा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @beflavoured नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घरवाले बच्चे को दाल-चावल खाने के लिए समझाने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन बच्चा अपनी ही दुनिया में मग्न है। कभी वह पिज्जा चाहिए कहता है, तो अगले ही पल बर्गर की जिद पकड़ लेता है।
सबसे मजेदार बात यह है कि बच्चा खाने के नाम सही से बोल भी नहीं पा रहा, लेकिन उसे हर फास्ट फूड का स्वाद अच्छे से पता है। उसकी एक्सप्रेशन्स, मुस्कान और बार-बार बदलती डिमांड वीडियो को और भी ज्यादा क्यूट बना देती है, यही वजह है कि वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली के कोहरे में गायब! ऑफिस जाने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, वायरल वीडियो पर बने मजेदार मीम
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो मेरी रोज की कहानी है।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “सब खाएगा लेकिन दाल-चावल नहीं।”
किसी ने लिखा, “नाम ठीक से नहीं पता, लेकिन स्वाद सबका जानता है।” कई यूजर्स ने बच्चे की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए उसे सुपर क्यूट बताया। कुल मिलाकर यह वीडियो बच्चों की मासूम जिद और घर-घर की कहानी को बखूबी दिखाता है, इसलिए लोग इससे खुद को जोड़ पा रहे हैं।