ट्रैक्टर वाली बस (सोर्स- वीडियो)
नवभारत डेस्क: हमारे देश में हर काम जुगाड़ से होता है। अगर कोई कहीं फंस जाता है तो यही एक ऐसी तकनीक है जो काम आती है। जब भी इंटरनेट पर इसके उदाहरण सामने आते हैं तो हम हैरान हो जाते हैं, वहीं कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर मजा आता है। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है। जहां जुगाड़ के जरिए बस को खींचा जा रहा है, वो भी बिना किसी परेशानी के!
अक्सर जब कोई बड़ी गाड़ी रास्ते में खराब हो जाती है तो उसे गंतव्य तक पहुंचने में काफी खर्चा आता है। हालांकि अगर आप जुगाड़ से ये काम करते हैं तो आप काफी पैसे बचा सकते हैं। इस बात को एक शख्स ने साबित कर दिया जिसने अपने ट्रैक्टर से बस को खींचा और एक जबरदस्त जुगाड़ लगाकर अपना काम पूरा कर लिया। जब लोगों ने ये वीडियो देखा तो वो काफी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें:- जूस में थूक मिलाकर हिंदुओं को पिला रहा था आसिफ! वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक बस चलती हुई नजर आ रही है, जिसे पीछे बाइक चला रहा एक शख्स रिकॉर्ड कर रहा है। जब गाड़ी का अगला हिस्सा सामने आता है तो लोग चौंक जाते हैं क्योंकि ये बस खुद नहीं चल रही बल्कि एक ट्रैक्टर उसे खींच रहा है। इस नजारे को देखने के बाद हर कोई हैरान है और सोच रहा है कि आखिर ये लोग जुगाड़ का क्या कर रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टा पर ठाकुर अनिल राजपूत ने शेयर किया है। जिसे करीब 4 लाख लोग दे चुके हैं। इतना ही नहीं यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये जुगाड़ जरूर किसी हैवी ड्राइवर का होगा भाई।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इस लेवल का जुगाड़ सड़क पर खतरनाक हो सकता है।’ एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘कितने तेजस्वी लोग हैं भाई।’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें:- Viral Video : कल्याण रेलवे स्टेशन के बाहर भीख मांगते दिखा स्पाइडर मैन, यूजर्स ने दिए गज़ब के रिएक्शन