वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Jugaad Viral Video : जुगाड़ अगर सही हो, तो बेकार चीज भी कमाल कर सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस बात को फिर से साबित कर दिया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @deluxebhaiyaji से शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स बेकार पड़ी ईंट से ऐसा जुगाड़ करता नजर आता है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं।
वीडियो की शुरुआत एक साधारण सी ईंट से होती है, जिसे पूरी तरह फ्री बताया जाता है। इसके बाद उसी ईंट को एक प्रोडक्ट की तरह पेश करने का पूरा खेल शुरू होता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि सबसे पहले ईंट पर कारविंग करके “Beats” लिखा जाता है, ताकि यह किसी ब्रांडेड स्पीकर जैसा लगे। इसके बाद ईंट में स्पीकर के लिए छेद बनाए जाते हैं और ऊपर से उस पर शाइनिंग पेंट किया जाता है, जिससे वह देखने में आकर्षक लगने लगे।
पूरी प्रोसेस इतनी कॉन्फिडेंस के साथ दिखाई जाती है कि पहली नजर में कई लोग इसे सच में स्पीकर समझ बैठें। जुगाड़ का कमाल यही है कि एक मामूली ईंट धीरे-धीरे एक ‘प्रोडक्ट’ में बदल जाती है, जिसे देखकर लोग रुककर देखने लगते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में स्टोर के अंदर घोड़े पर सवार शख्स की एंट्री, Target स्टोर का वीडियो हुआ वायरल
लोगों ने आइडिया की जमकर तारीफ की
इसके बाद वीडियो में इस ईंट-स्पीकर को अच्छी पैकिंग के साथ बेचने की कोशिश दिखाई जाती है। कुछ लोग इसे सुनने की कोशिश करते हैं, तो कुछ इसकी लुक और आइडिया से प्रभावित नजर आते हैं। आखिरकार यह डमी स्पीकर 2000 रुपये में बिक जाता है। हालांकि इसे बनाने में कितना खर्च आया, इसकी जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है।
वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में लोग आइडिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “आज के जमाने में कुछ भी बिक सकता है।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा कि “ये लड़का तो अंबानी से भी आगे जाएगा।” कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को हंसाने के साथ-साथ यह भी दिखा रहा है कि सही प्रेजेंटेशन और कॉन्फिडेंस से जुगाड़ भी बिजनेस बन सकता है।