Photo- Social Media
मुंबई : आप ने अब तक चोरी की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको मंदिर में हुई एक ऐसी चोरी (Temple thef) की घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानकार आप दंग रह जाएंगे। बता दें, मंदिर के अंदर हुई चोरी का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो जबलपुर (Jabalpur) में स्थित एक मंदिर (Temple) का हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले एक चोर मंदिर के अंदर प्रवेश करता है। उसके बाद चोर सामने रखी माता लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने अपने दोनों हाथ जोड़कर उनसे आशीर्वाद लेता है और उसके बाद अपने मुख्य काम की तरफ बढ़ता है। चोर सबसे पहले मंदिर में रखी एक दान पेटी (Donation Box) को उठाकर बहार की तरफ रखता हैं।
दोनों हाथ जोड़ चोर नें पहले लक्ष्मी मां के सामने सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद फिर की मंदिर में चोरी, वीडियो वायरल#Viral #jabalpur #ViralVideo pic.twitter.com/M69gijjkyo — Damini Singh (@Damini_14) August 9, 2022
उसके बाद वह माता लक्ष्मी की प्रतिमा के पास रखी गई दूसरी दान पेटी को भी उठाता है। चोर के लालच का अंत नहीं होता 2 दान पेटियां उठाने के बाद भी वो एक और दान पेटी उठाकर बाहर रखता हैं। जिसके बाद कुछ और सामान चुराकर चोर वहां से फुर्र हो जाता है। चोरी वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं। लोग चोर द्वारा देवी मां का आशीर्वाद लेकर चोरी करने का तरीका देखकर हैरान हैं।